कर्नाटक बैंक ने अपने ग्राहकों को लौटाए 18.87 करोड़ रुपये, सामने आई यह वजह

कर्नाटक बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यूपीआई ग्लोबल पर संदिग्ध लेनदेन की समीक्षा के दौरान समाधान प्रक्रिया में कुछ कमियां पाई गई हैं. बैंक ने कहा कि इसके कारण बैंक के परिचालन या ग्राहक सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इस मामले की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 17 फरवरी 2025 को दी गई थी. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 18.87 करोड़ रुपये के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के संदिग्ध लेनदेन को वापस कर दिया है. यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि इन लेनदेन को पूरा नहीं हुआ था. यह बात बैंक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ किए खामियों को ठीक करने के दौरान आई.

आरबीआई को दी गई जानकारी

कर्नाटक बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यूपीआई ग्लोबल पर संदिग्ध लेनदेन की समीक्षा के दौरान समाधान प्रक्रिया में कुछ कमियां पाई गई हैं. बैंक ने कहा कि इसके कारण बैंक के परिचालन या ग्राहक सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इस मामले की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 17 फरवरी 2025 को दी गई थी. 

गिर गए कर्नाटक बैंक के शेयर 

बैंक ने कहा था कि वह संबंधित राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करेगा और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त नियंत्रण प्रक्रियाएं भी लागू करेगा. इस घटना के बाद कर्नाटक बैंक के शेयर मंगलवार को 2.5 प्रतिशत गिर गए. बीएसई पर 169.5 रुपये प्रति शेयर पर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए. पिछले 2 महीनों में कर्नाटक बैंक के शेयर 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा चुके हैं.

बता दें कि कर्नाटक बैंक, भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक जाना-माना नाम है. यह बैंक पर्सनल और कमर्शियल दोनों तरह के ग्राहकों को वित्तीय उत्पाद और सर्विसेज प्रदान करता है. इनमें बचत और चालू खाते, लोन, क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस प्रोडक्ट शामिल हैं.

calender
18 February 2025, 06:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो