VerSe Innovation की जबरदस्त ग्रोथ, FY25 में 88 % राजस्व बढ़ा... अब नजर FY26 में ब्रेकईवन पर
VerSe Innovation FY25 Revenue : VerSe Innovation ने वित्त वर्ष 2025 में 88% राजस्व वृद्धि और खर्चों में उल्लेखनीय कटौती के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. कंपनी ने EBITDA घाटा घटाया और सेवाओं की लागत में भी सुधार किया. AI-आधारित उत्पादों, नए अधिग्रहणों और डिजिटल नवाचार के बल पर VerSe अब FY26 की दूसरी छमाही तक लाभप्रदता हासिल करने की दिशा में अग्रसर है. यह भारत की अग्रणी लोकल-लैंग्वेज टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल हो चुकी है.

VerSe Innovation FY25 Revenue : VerSe Innovation, जो भारत की अग्रणी लोकल-लैंग्वेज और एआई-आधारित टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है, ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में अपने प्रदर्शन से उद्योग जगत में सकारात्मक हलचल मचा दी है. कंपनी ने न केवल अभूतपूर्व राजस्व वृद्धि दर्ज की, बल्कि खर्चों में अनुशासित कटौती के ज़रिए वित्तीय स्थिरता की दिशा में बड़ा कदम भी उठाया. कंपनी की योजना है कि वह वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही (H2 FY26) तक समूह स्तर पर ब्रेकईवन और लाभप्रदता हासिल कर ले.
आय में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि
खर्चों पर नियंत्रण और वित्तीय अनुशासन
वहीं VerSe ने FY25 में अपने EBITDA घाटे को 20% तक कम किया. FY24 में यह घाटा ₹920 करोड़ था, जो अब ₹738 करोड़ पर आ गया है. EBITDA मार्जिन में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है — यह –89% से घटकर –38% हो गया. सेवाओं की लागत FY24 में 112% थी, जो FY25 में 77% पर आ गई. इसी तरह अन्य परिचालन खर्च भी राजस्व के अनुपात में 77% से घटकर 61% हो गए. ये सभी आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि कंपनी ने फाइनेंशियल ऑपरेशंस में अनुशासन अपनाकर एक मज़बूत नींव बनाई है.
FY26 की दूसरी छमाही में लाभ की उम्मीद
हालांकि, VerSe का अनुमान है कि वह FY26 की दूसरी छमाही तक समूह स्तर पर ब्रेकईवन और उसके बाद लाभप्रदता हासिल कर लेगी. इस दिशा में कंपनी ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है और यह सफलता कंपनी के एआई-संचालित नवाचार, फोकस्ड रेवेन्यू मॉडल और अनुशासित खर्च नीति के बलबूते हासिल की जाएगी.
AI और नए उत्पादों के माध्यम से विस्तार
VerSe Innovation लगातार AI-आधारित उत्पादों और सेवाओं में निवेश कर रही है. इसका AdTech प्लेटफॉर्म NexVerse.ai विज्ञापनदाताओं को बेहतर ROI प्रदान करता है. इसके अलावा, Magzter के सहयोग से Dailyhunt Premium की शुरुआत पेड कंटेंट स्पेस में एक नई दिशा लेकर आई है. Josh Audio Calling जैसे फीचर और VerSe Collab जैसे इन्फ्लुएंसर मार्केटप्लेस ने यूज़र्स और क्रिएटर्स के बीच जुड़ाव को और भी मज़बूत किया है.
रणनीतिक अधिग्रहण से मिला नया विस्तार
बता दें कि FY25 में कंपनी ने दो प्रमुख अधिग्रहण किए — Magzter और ValueLeaf. Magzter के ज़रिए कंपनी को प्रीमियम डिजिटल कंटेंट में विस्तार मिला, जबकि ValueLeaf के साथ कॉर्पोरेट एंगेजमेंट सॉल्यूशंस को अपने इकोसिस्टम में जोड़ा गया. इन अधिग्रहणों से VerSe को नए B2B अवसरों और वर्टिकल्स में भी प्रवेश का रास्ता मिला है, जिस पर कंपनी FY26 में और भी अधिक ध्यान केंद्रित करेगी.
AI, लोकल भाषाएं और वैश्विक दृष्टिकोण
VerSe Innovation अब एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहाँ वह स्थानीय भाषाओं, AI तकनीक और कंटेंट आधारित डिजिटल सेवाओं को एकीकृत करते हुए न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान मज़बूत करना चाहती है. कंपनी का विज़न है कि वह कंटेंट, कॉमर्स और कम्युनिटी एंगेजमेंट के क्षेत्र में वैश्विक मानक स्थापित करे.


