Stock Market Today: आज शेयर बाजार में दिखी तेजी, जानें किन फैक्टरों ने दी रफ्तार?
Stock Market Today: आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जहां सेंसेक्स ने 800 अंकों की छलांग लगाई और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड छू लिया. विदेशी निवेश, वैश्विक टेक कंपनियों के दमदार नतीजे और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की उम्मीदों ने बाजार को रफ्तार दी.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को जबरदस्त रफ्तार पकड़ी, जहां सेंसेक्स 768.14 अंकों की छलांग लगाकर 81,010.38 पर खुला और निफ्टी 211.95 अंकों की तेजी के साथ 24,546.15 तक पहुंच गया. यह तेजी महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी के बाद देखने को मिली, जब बाजार ने सतर्क रुख अपनाया हुआ था. निवेशकों का भरोसा फिर से लौटा है और विदेशी निवेशकों की जबरदस्त हिस्सेदारी ने बाजार को बल दिया है.
इस उछाल के पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारकों का योगदान रहा जैसे अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजे, एफआईआई की मजबूत खरीदारी, और अमेरिका-भारत के संभावित व्यापार समझौते को लेकर बनी सकारात्मक उम्मीदें. हालांकि भारत-पाकिस्तान तनाव और कमजोर Q4 नतीजों के बावजूद बाजार ने मजबूती दिखाई.
मजबूत विदेशी निवेश और वैश्विक संकेत
भारतीय शेयर बाजार की यह तेजी मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के मजबूत प्रवाह के कारण देखने को मिली. इसके अलावा अमेरिका की टेक कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट और मेटा के शानदार तिमाही नतीजों ने वैश्विक बाजारों को संबल दिया.
अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की उम्मीदें
निवेशकों को अमेरिका और भारत के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदें हैं, जिससे कारोबारी माहौल में सकारात्मकता बनी हुई है. इसी कारण भले ही भू-राजनीतिक तनाव बना हुआ हो, फिर भी बाजार में तेजी देखी गई.
तकनीकी संकेतक और बाजार की स्थिति
LKP Securities के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रुपक डे ने कहा, “निफ्टी अभी भी 20-दिवसीय EMA के ऊपर बना हुआ है. मोमेंटम इंडिकेटर्स जैसे RSI में तेजी देखी जा रही है, और अगर निफ्टी 24,550 के ऊपर मजबूती से टिकता है तो अगली तेजी शुरू हो सकती है." उन्होंने 24,200 को समर्थन स्तर बताया.
अमेरिकी टेक कंपनियों के नतीजों ने बढ़ाया आत्मविश्वास
वॉल स्ट्रीट पर नैस्डैक में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिसकी वजह माइक्रोसॉफ्ट और मेटा प्लेटफॉर्म्स के शानदार नतीजे रहे. माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में 9% की तेजी आई, जिसकी वजह उसके Azure क्लाउड प्लेटफॉर्म के लिए मजबूत आउटलुक बताया जा रहा है. इससे माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का दर्जा हासिल कर लिया. वहीं, मेटा के शेयरों में 5.6% की उछाल दर्ज की गई, जो मजबूत विज्ञापन राजस्व की बदौलत संभव हो पाया.
सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाले स्टॉक्स
हालांकि इंडेक्स में जोरदार तेजी रही, लेकिन बाजार की समग्र भावना थोड़ी मिश्रित रही. बीएसई पर सूचीबद्ध 4,063 शेयरों में से 2,938 में गिरावट आई, जबकि केवल 975 शेयर लाभ में रहे. BSE पर Reliance Industries, Bajaj Finance, HDFC Bank, Mazagon Dock Shipbuilders, SBI, ICICI Bank और GRSE सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाले स्टॉक्स रहे. दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया, विशाल मेगा मार्ट, सुजलॉन एनर्जी, यस बैंक और सोनाटा सॉफ्टवेयर एनएसई पर वॉल्यूम के मामले में सबसे ज्यादा लाभ में रहे.
नए शिखर पर पहुंचे कई स्टॉक्स
60 से अधिक स्टॉक्स ने 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर छू लिया, जिनमें Sonata Software, Bharti Hexacom और Schaeffler India शामिल हैं. वहीं कुछ स्टॉक्स जैसे Praj Industries, Westlife Foodworld, Saregama India और KFIN Technologies पर बिकवाली का दबाव रहा.


