हिसार के करतार स्कूल में खौफनाक वारदात, दो छात्रों ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदकर की हत्या, CCTV में कैद
हरियाणा के हिसार जिले में एक निजी स्कूल के भीतर उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो नाबालिग छात्रों ने अपने ही स्कूल प्रिंसिपल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. यह खौफनाक वारदात हांसी क्षेत्र के बास गांव स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार सुबह उस समय हुई, जब अन्य छात्र अपनी आंतरिक परीक्षा में व्यस्त थे.

हरियाणा के हिसार जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां दो नाबालिग छात्रों ने अपने स्कूल प्रिंसिपल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. प्रारंभिक जांच के अनुसार, छात्रों को बार-बार अनुशासनहीनता के लिए टोका जा रहा था, खासकर बाल कटवाने और शर्ट इन करने को लेकर. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने स्कूल कैंपस में ही इस वारदात को अंजाम दिया.
मृतक की पहचान जगबीर पन्नू के रूप में हुई है, जो हांसी क्षेत्र के बास गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल थे. हमले के तुरंत बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दोनों नाबालिग आरोपियों की तलाश में चार टीमें गठित की गई हैं.
परीक्षा के दौरान हुआ हमला
हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि दोनों आरोपी छात्र नाबालिग हैं और 11वीं व 12वीं कक्षा के हैं. गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे जब स्कूल में अन्य छात्र आंतरिक परीक्षा दे रहे थे, उसी दौरान इन छात्रों ने प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि हमने स्कूल परिसर से एक फोल्डेबल चाकू बरामद किया है और प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि हत्या उसी चाकू से की गई.
अनुशासन के लिए टोकना बना मौत की वजह
एसपी यशवर्धन ने बताया कि दोनों छात्रों को प्रिंसिपल अक्सर अनुशासन में रहने की सलाह देते थे.वो अक्सर उन्हें शर्ट इन करने और बाल कटवाने के लिए कहते थे. प्रारंभिक जांच से लगता है कि इसी बात को लेकर छात्रों में गुस्सा था. हालांकि यदि कोई निजी रंजिश थी तो वह पूछताछ में सामने आएगी.
उन्होंने यह भी जोड़ा, कि अभी असली वजह का पता आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही लगेगा.
CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
पुलिस ने घटना की जांच के लिए चार टीमें बनाई हैं और स्कूल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं.
“हमने फुटेज में दोनों छात्रों को भागते हुए देखा है. उनकी पहचान कर ली गई है और उन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है,” एसपी ने बताया.
सोशल मीडिया वीडियो से बढ़ी चिंता
पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें वे हत्या की बात कबूलते हैं और एक अन्य छात्र को अगला निशाना बनाने की धमकी दे रहे हैं.
“वीडियो की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि दोनों छात्र किसी गैंग से प्रभावित हो सकते हैं,” पुलिस अधिकारी ने कहा.
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक प्रिंसिपल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार सिविल अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल स्कूल में शोक का माहौल है और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.


