score Card

दिल्ली चुनाव मैदान में पांच उम्मीद्वार अरबपति, तीन के पास है शून्य संपत्ति, पढ़े कौन से क्षेत्र से उम्मीदवार लड़ रहा चुनाव?

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मदतान 5 फरवरी को होना है. इस बार सभी 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस महीने 10 जनवरी से 17 जनवरी के बीच चली नॉमिनेशन प्रक्रिया, उसके बाद स्क्रूटनी और नामांकन की तारीख निकलने के बाद अब जनता को जानने की इच्छा हो सकती है कि इस बार के दिल्ली चुनाव मैदान में उतरे सबसे अमीर उम्मीदवार कौन हैं? उनकी ओर से कितनी संपत्ति खुलासा किया गया है? 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। अपनी जीत को यकीनी बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे उम्मीद्वार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। जबकि उनकी संपत्ति की बात की जाए तो करनैल सिंह- शकूरबस्ती से भाजपा के उम्मीदवार के पास सबसे अधिक 260 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार बनाती है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये हे सबसे अमीर उम्मीद्वार

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार चुनाव मैदान में भाजपा के पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार हैं। आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की वित्तीय पृष्ठभूमि में भारी असमानता है क्योंकि चुनाव लड़ रहे पांच अरबपति हैं जिनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में करनैल सिंह के अलावा चार अरबपति उम्मीदवारों में राजौरी गार्डन से भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा (249 करोड़ रुपये), कृष्णा नगर से कांग्रेस के गुरचरण सिंह (131 करोड़ रुपये), नई दिल्ली से भाजपा के परवेश वर्मा (116 करोड़ रुपये) और राजौरी गार्डन से आप की ए धनवती चंदेला (110 करोड़ रुपये) शामिल हैं।  

इन उम्मीदवारों के पास है सबसे कम संपत्ति

जिन उम्मीदवारों की संपत्ति सबसे कम है, उनमें से कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं, जैसे कि अशोक कुमार, जो अंबेडकर नगर से और अनीता, जो नई दिल्ली से चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों ने क्रमशः 6,000 रुपये और 9,000 रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है.तीन उम्मीदवारों ने अपने संपत्ति शून्य बताई है। 

calender
30 January 2025, 02:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag