score Card

अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, ऐश्वर्या संग रिश्ते पर बोले- सोशल मीडिया से प्रभावित नहीं होता

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों पर अब खुद अभिषेक ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. इस बीच दोनों को एकसाथ देखकर भी फैन्स को राहत मिली है, जिससे अलगाव की खबरों पर विराम लग गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादीशुदा ज़िंदगी पिछले एक साल से लगातार सुर्खियों में है. वजह थी – उनके तलाक की खबरें, जो सोशल मीडिया और गॉसिप साइट्स पर जमकर तूल पकड़ती रहीं. हालांकि ये तमाम अटकलें केवल अफवाह साबित हुईं, लेकिन इससे बच्चन परिवार को लेकर लोगों की सोच जरूर बदल गई. अब अभिषेक बच्चन ने पहली बार इन अफवाहों पर खुलकर अपनी बात कही है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने साफ तौर पर कहा कि वह सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों को बिल्कुल गंभीरता से नहीं लेते. उन्होंने कहा, "मैं फिल्म इंडस्ट्री में पैदा हुआ हूं. मुझे मालूम है कि कौन-सी बात कहां तक लेनी है. सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता." उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार में जब बैठकों या डिनर टेबल पर बातचीत होती है, तो उसमें फिल्मों और काम से ज्यादा आम ज़िंदगी की बातें होती हैं. "मोटी चमड़ी विकसित करना ज़रूरी है," ये कहकर अभिषेक ने यह भी इशारा किया कि किसी भी कलाकार को इन बाहरी चर्चाओं से परेशान नहीं होना चाहिए.

नई पीढ़ी के लिए चिंता ज़रूरी

अभिषेक ने यह भी माना कि नई पीढ़ी, जैसे उनके भांजे अगस्त्य नंदा, जो अब एक्टर बन चुके हैं, इस तरह की बातों से ज़्यादा प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "अगस्त्य के लिए ये मुश्किल हो सकता है क्योंकि आज की जनरेशन हर सोशल मीडिया पोस्ट को अहमियत देती है. लेकिन वक्त के साथ ये सब संभल जाता है."

तलाक की अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई?

पिछले साल जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या और अभिषेक अलग-अलग दिखाई दिए, तभी से दोनों के रिश्तों में दरार की बातें उठने लगीं. इसके बाद जब ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरें पोस्ट कीं, उनमें बच्चन परिवार के बाकी सदस्य नज़र नहीं आए. इसने चर्चाओं को और हवा दी.

इसके अलावा, कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर थीं, तो सोशल मीडिया पर यह भी उठने लगा कि अभिषेक ने उन्हें सपोर्ट क्यों नहीं किया. हालांकि इन सारी बातों पर अभिषेक का रुख साफ है—"यह सब सिर्फ बातें हैं, जिन्हें सीरियसली लेने की जरूरत नहीं."

अभिषेक का रुख साफ

जहां एक ओर सोशल मीडिया इन अफवाहों से गूंजता रहा, वहीं अभिषेक बच्चन ने अपने शांत और संतुलित रवैये से साफ कर दिया कि उनकी निजी जिंदगी किसी ट्रेंडिंग टॉपिक का हिस्सा नहीं है. उनका यह रुख न सिर्फ परिपक्वता को दर्शाता है, बल्कि इस बात का संकेत भी है कि बच्चन परिवार आज भी एकजुट है, अफवाहों से परे.

calender
05 July 2025, 11:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag