score Card

शादी की ड्रेस के बाद अब सामंथा प्रभु ने इंगेजमेंट रिंग के साथ किया कुछ ऐसा, फैन्स देने लगे जवाब

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने अपनी इंगेजमेंट रिंग के साथ कुछ ऐसा किया है. सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस नए बदलाव की तारीफ कर रहे हैं. सामंथा ने अपनी सगाई की अंगूठी को खूबसूरत पेंडेंट में बदल दिया है. उन्होंने नागा चैतन्य द्वारा अपनी शादी के दौरान दी गई हीरे की अंगूठी से एक हार बनाया है. वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने सैम को अपनी कई इंस्टाग्राम तस्वीरों में अपनी शादी की अंगूठी से बने पेंडेंट पहने हुए देखा. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

तलाक के कुछ साल बाद सामंथा ने अपनी सफेद वेडिंग गाउन को ब्लैक बॉडी कॉन ड्रेस में बदल दिया और अब ऐसा लग रहा है कि सिटाडेल: हनी बनी एक्टर ने अपनी वेडिंग रिंग के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है, इतना कि नेटिज़ेंस ने एक्टर द्वारा किए गए नए बदलाव को तुरंत देख लिया. बताते चलें कि सामंथा और नागा चैतन्य का चार साल पहले यानी 2021 में तलाक हो गया था. 

शादी की अंगूठी का पुनः यूज कैसे किया?

सूरत के ज्वेलरी डिजाइनर ध्रुमित मेरुलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बताया जा रहा है कि सामंथा ने अपनी सगाई की अंगूठी को खूबसूरत पेंडेंट में बदल दिया है. धूमित ने वीडियो में बताया है कि अपनी शादी की ड्रेस बदलने वाली सामंथा ने अब अपनी शादी की अंगूठी के साथ भी बदलाव किया है. उन्होंने नागा चैतन्य द्वारा अपनी शादी के दौरान दी गई हीरे की अंगूठी से एक हार बनाया है. वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने सैम को अपनी कई इंस्टाग्राम तस्वीरों में अपनी शादी की अंगूठी से बने पेंडेंट पहने हुए देखा. 

सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य संबंध

बता दें कि सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया. इससे पहले दोनों के बीच 4 साल तक दोस्ती रही. करीब 10 साल के रिलेशन के बाद दोनों ने साल 2017 में गोवा में शादी कर ली. पूर्व जोड़े ने दो शादियां की थीं, एक दक्षिण भारतीय और एक ईसाई शादी. हालांकि, 2021 में उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया. अलग होने के बाद, साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने कुछ महीने पहले ही मेड इन हेवन एक्टर सोभिता धुलिपाला से शादी की. नागा के परिवार ने अपनी दूसरी बहू का स्वागत धूमधाम से किया. 

आखिरी बार हनी बनी में नजर आईं सामंथा

सामंथा को आखिरी बार राज और डीके की सिटाडेल हनी बनी में देखा गया था. प्राइम वीडियो सीरीज़ में वरुण धवन भी हैं. दूसरी ओर, नागा चैतन्य ने साई पल्लवी अभिनीत थंडेल के साथ कई फ्लॉप फिल्मों के बाद आखिरकार एक हिट फिल्म दी. सैम अगली बार राज और डीके की नेटफ्लिक्स सीरीज़ रक्त ब्रम्हंड और उनके होम प्रोडक्शंस की पहली फिल्म बंगाराम में नज़र आएंगी, वहीं दूसरी ओर, चाय अगली बार एनसी 24 में नज़र आएंगी.

calender
12 March 2025, 08:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag