आलिया भट्ट की भरोसेमंद निकली बेईमान, एक्स असिस्टेंट 77 लाख की ठगी में गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बड़ा झटका लगा है. उनकी पूर्व निजी सहायक वेदिका शेट्टी को ₹77 लाख की धोखाधड़ी के मामले में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. शेट्टी पर आरोप है कि उसने आलिया की प्रोडक्शन कंपनी और निजी खातों से फर्जी बिलों के जरिए बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली.

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक वेदिका शेट्टी को ₹77 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. शेट्टी पर आरोप है कि उन्होंने आलिया की प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions Private Limited और उनके निजी खातों से लाखों रुपये की हेराफेरी की. मंगलवार को जुहू पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु से हिरासत में लिया और बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि वेदिका शेट्टी वर्ष 2021 से आलिया की कंपनी में काम कर रही थीं. इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब आलिया की मां सोनी राजदान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने जनवरी में एफआईआर दर्ज की और छानबीन शुरू की.
फर्जी बिलों के जरिए की ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि वेदिका शेट्टी ने आलिया भट्ट को कई फर्जी इनवॉइस दिए, जिन पर उन्होंने खुद ही हस्ताक्षर किए थे. ये इनवॉइस Eternal Sunshine Productions के नाम से बनाए गए थे, जिससे एक बड़ी राशि वेदिका के एक दोस्त के खाते में ट्रांसफर की गई.
दोस्त के खाते से वापस अपने अकाउंट में डाला पैसा
जांच अधिकारियों ने बताया कि वेदिका ने रकम अपने दोस्त के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाई और बाद में वह पैसा उनके अपने व्यक्तिगत खाते में लौटा दिया गया. पुलिस का कहना है कि यह पूरी योजना सोच-समझकर की गई थी ताकि ट्रांजैक्शन ट्रेस न हो सके.
लंबे समय से थी फरार
जुहू पुलिस का कहना है कि शेट्टी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रही थीं. आखिरकार तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया. अधिकारियों के अनुसार, शेट्टी की गिरफ्तारी इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि वह पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं.
पैसों की रिकवरी के लिए पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि वेदिका के जिस दोस्त के खाते में रकम ट्रांसफर की गई थी, वह इस पैसे से कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं उठा पाया. अब पुलिस वेदिका और उसके दोस्त दोनों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि ठगे गए ₹76.9 लाख की वसूली की जा सके.


