विराट-अनुष्का विंबलडन में दिखे साथ, कोहली ने शेयर की युवराज संग यादें, संन्यास पर कही ये मजेदार बात
करीब दो महीने पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली ने पहली बार अपने संन्यास पर खुलकर बात की है. 8 जुलाई को लंदन में युवराज सिंह द्वारा आयोजित चैरिटी इवेंट के दौरान कोहली ने अपने मज़ाकिया अंदाज में इस फैसले की वजह साझा की और कहा कि जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ जाना चाहिए कि अब पर्दा गिराने का समय आ गया है.

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया है. 8 जुलाई 2025 को लंदन में युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक चैरिटी इवेंट में कोहली ने हल्के-फुल्के अंदाज में इस फैसले की झलक दी और बताया कि कैसे "दाढ़ी रंगने" वाला पल उन्हें यह निर्णय लेने के संकेत दे चुका था.
कोहली ने यह बयान लगभग दो महीने बाद दिया है जब उन्होंने 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा था. युवराज सिंह की ‘YouWeCan फाउंडेशन’ के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेट सितारे मौजूद थे. कोहली मंच पर पहुंचे तो उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने संन्यास की वजह कुछ अलग ही अंदाज़ में बताई.
संन्यास पर कही ये मजेदार बात
इवेंट होस्ट कर रहे गौरव कपूर ने जब विराट को मंच पर बुलाया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है. जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी रंग रहे हों, तो समझ जाइए कि वक्त आ गया है." यह बयान सुनते ही वहां मौजूद दर्शक और खिलाड़ी मुस्कुरा उठे, लेकिन कोहली के शब्दों में एक गहराई भी थी अपने शरीर और मन की सुनने की परिपक्वता.
इंस्टाग्राम पर किया था भावुक अलविदा
विराट कोहली ने 12 मई को एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था.उन्होंने लिखा था, "इस फॉर्मेट से दूर जाना आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपनी पूरी जान लगा दी और इसने बदले में मुझे उससे भी ज्यादा दिया जितनी मैंने उम्मीद की थी. मैं एक दिल से शुक्रगुज़ार इंसान के रूप में विदा ले रहा हूं – इस खेल के लिए, उन साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और उन तमाम लोगों के लिए जिन्होंने इस सफर में मुझे महसूस कराया कि मैं देखा और सराहा गया. मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कान के साथ याद करूंगा."
आंकड़ों में विराट का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9,230 रन बनाए. 210 पारियों में उनका औसत 46.85 और स्ट्राइक रेट 55.58 रहा. उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े, जिनमें 7 दोहरे शतक भी शामिल हैं—जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 254 रन रहा. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 1,027 चौके और 30 छक्के भी लगाए. विदेशी दौरों में भारत की ऐतिहासिक जीतों में उनकी कप्तानी की अहम भूमिका रही, खासकर ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत (2018–19) को लेकर.
रोहित शर्मा के बाद आया कोहली का फैसला
कोहली का टेस्ट संन्यास रोहित शर्मा के संन्यास के पांच दिन बाद आया. इसके बाद विराट ने क्रिकेट से जुड़े किसी भी विषय पर चुप्पी साध रखी थी. लेकिन अब उन्होंने भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के लिए बधाई दी. कोहली ने गिल को "Star Boy" कहते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत की 336 रन से मिली जीत पर खुशी भी जताई.
युवराज से जुड़ी पुरानी यादें साझा की
इस इवेंट के दौरान विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपने खास रिश्ते की भी चर्चा की. उन्होंने कहा, "हमारा बहुत अच्छा रिश्ता रहा, ऑन और ऑफ द फील्ड दोनों पर. मैं पहली बार उनसे बेंगलुरु में नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के दौरान मिला था. जब मैंने इंडिया के लिए खेलना शुरू किया, तब युवी, भज्जी पाजी और ज़हीर भाई ने मुझे अपने साथ लिया. उन्होंने मुझे ग्रो करने में बहुत मदद की और टीम के माहौल में ढलने में सहारा दिया." कोहली ने युवराज की कैंसर से लड़ाई और उनके वर्ल्ड कप 2011 के प्रदर्शन को भी याद किया."हमें उस वक्त तक नहीं पता था कि वो इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन फिर जो उन्होंने वापसी की, वो सच में एक चैंपियन की तरह थी. जब मैं कप्तान था, तब वे फिर से टीम में लौटे."
विंबलडन में दिखे विराट और अनुष्का
इवेंट के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को विंबलडन के राउंड ऑफ 16 मैच में देखा गया, जहां वे नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनॉर के बीच मुकाबला देख रहे थे. कोहली पुराने साथियों जैसे केविन पीटरसन और क्रिस गेल के साथ भी मिलते नजर आए.


