49 की उम्र में अमीषा पटेल प्रेग्नेंट? दुबई वेकेशन की तस्वीरें देख यूजर्स हुए कन्फ्यूज
'गदर 2' फेम अमीषा पटेल इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनका लुक देखकर लोग हैरान हैं. कई यूजर्स को लग रहा है कि उनका बेबी बंप दिख रहा है, जिससे प्रेग्नेंसी की अफवाहें तेज हो गई हैं.

Ameesha Patel Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने अपने इस वेकेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. लेकिन इस बार उनका वेकेशन स्टाइल चर्चा में कुछ और वजह से है. ‘गदर 2’ फेम अमीषा पटेल की ताजा तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.
दरअसल, एक्ट्रेस ने नियॉन ग्रीन कलर का स्विमसूट पहनकर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने सफेद रंग की ओवरसाइज शर्ट भी कैरी की हुई है. इस लुक में अमीषा दुबई के एक पूल में मस्ती करती और आइसक्रीम खाती नजर आ रही हैं. लेकिन इन फोटोज और वीडियोज को देखकर कई लोगों को लग रहा है कि एक्ट्रेस का "बेबी बंप" दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
यूजर्स अब लगातार पूछ रहे हैं कि क्या अमीषा पटेल 49 की उम्र में मां बनने जा रही हैं? एक यूजर ने लिखा – “आपका तो बेबी बंप नजर आ रहा है.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया – “क्या आप प्रेग्नेंट हैं या ये मेरी नजरों का धोखा है?”
अमीषा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन भी शेयर किया. एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा – "दुबई...फाइनली ट्रैवल और काम के हेक्टिक शेड्यूल के बाद अब मी-टाइम का मजा ले रही हूं." वहीं एक तस्वीर के साथ कैप्शन था – "सनशाइन एंड मी टाइम."
इन तस्वीरों और वीडियोज पर लोगों की प्रतिक्रिया तीखी है. जहां कई लोग उन्हें बधाइयों के अंदाज में देख रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे महज फैशन या एंगल का खेल मान रहे हैं.
करियर की बात
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल को आखिरी बार बड़े पर्दे पर सनी देओल के साथ 'गदर 2' में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और अमीषा की वापसी को काफी सराहा गया. इसके बाद वह ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ और ‘तौबा तेरा जलवा’ जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आईं.
हालांकि अमीषा ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है. लोग लगातार उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और जवाब का इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि इस अफवाह पर एक्ट्रेस क्या प्रतिक्रिया देती हैं.


