score Card

‘मैंने भविष्य देखा है’: अहान पांडे के लिए अनीत पड्डा का इमोशनल बर्थडे नोट

बॉलीवुड के उभरते सितारे अहान पांडे मंगलवार, 23 दिसंबर को 28 साल के हो गए. अहान के जन्मदिन पर उनकी को-स्टार और करीबी दोस्त अनीता पड्डा ने एक बहुत ही इमोशनल और दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, फैंस उनके रिश्ते को 'सोलमेट जैसा' बताने लगे.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: बॉलीवुड के उभरते सितारे अहान पांडे मंगलवार, 23 दिसंबर को 28 साल के हो गए. अपनी पहली ही फिल्म सैयारा से रातोंरात लोकप्रियता हासिल करने वाले अहान के जन्मदिन पर उनकी सह-कलाकार और करीबी दोस्त अनीत पड्डा ने एक बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. पोस्ट सामने आते ही फैंस उनके रिश्ते को “सोलमेट जैसा” बताने लगे.

आधी रात के कुछ देर बाद अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अहान के साथ और उनकी अकेली कई तस्वीरों और वीडियो का एक कैरोसेल पोस्ट किया. इन तस्वीरों में अहान कभी अपनी दादी के साथ नजर आए, तो कहीं अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते दिखे. इसके अलावा सैयारा के सेट और प्रमोशन के दौरान के कई अनदेखे बिहाइंड द सीन्स पल भी शामिल थे.

अहान पांडे के लिए अनीत पड्डा का प्यार भरा नोट

अनीत ने कैप्शन में अहान के व्यक्तित्व और उनकी इंसानियत की खुलकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि उन्होंने अहान को लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते देखा है, उनकी दयालुता, निस्वार्थ स्वभाव और चीज़ों को देखने के अनोखे नजरिए को महसूस किया है. उन्होंने अहान की नोटबुक में छिपे विचारों, कैमरे के लेंस से दुनिया को देखने के उनके तरीके और आम पलों में खूबसूरती खोजने की आदत का भी जिक्र किया.

अनीत ने यह भी बताया कि अहान को उनके माता-पिता कितना मानते हैं और उनकी दादी को अपने पोते पर कितना गर्व है. पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा. दुनिया को अपना तोहफा देने के लिए धन्यवाद.” यह लाइन फैंस के दिलों को छू गई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

फैंस का रिएक्शन

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस की भावनाएं साफ नजर आईं. किसी ने इसे “खूबसूरत दोस्ती” कहा, तो किसी ने लिखा कि यह रिश्ता बेहद सच्चा और दुर्लभ है. कई फैंस भावुक इमोजी के साथ दोनों पर प्यार लुटाते दिखे. हालांकि दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं पहले भी सामने आई थीं, लेकिन अहान और अनीत साफ कर चुके हैं कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

करियर की बात करें तो सैयारा, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया था, ने दुनियाभर में करीब 570 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया. यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्मों में शामिल है. अहान जल्द ही अली अब्बास जफर की एक एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे, जबकि अनीत मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी शक्ति शालिनी में दिखाई देंगी. दोनों ही फिल्में 2026 में रिलीज होंगी.

calender
23 December 2025, 08:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag