score Card

India's Got Latent कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अपूर्वा मुखीजा ने इंस्टाग्राम पर सभी को किया अनफॉलो

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लैटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया है. रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य यूट्यूबर्स के विवादास्पद बयानों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच यह कदम उठाया गया. इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India's Got Latent controversy: सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने सभी फॉलोअर्स को अनफॉलो कर दिया है. यह कदम तब उठाया गया जब यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर विवाद गहराने लगा. इस पूरे मामले को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया है और कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

इस विवाद से जुड़े एफआईआर में अपूर्वा मुखीजा के साथ-साथ रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य का नाम भी शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मुखीजा पहले लगभग 1,500 अकाउंट्स को फॉलो कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने सभी को अनफॉलो कर दिया है. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या अब शून्य हो गई है, जबकि उनके कुल 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

क्यों चर्चा में हैं अपूर्वा मुखीजा?

अपूर्वा मुखीजा अपनी बोल्ड राय और अनफ़िल्टर्ड कंटेंट के लिए युवा दर्शकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं. वह कई लोकप्रिय यूट्यूब शो का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें हास्य कलाकार समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' भी शामिल है. इस शो में वह रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह के साथ अतिथि पैनलिस्ट के रूप में नजर आई थीं.

क्या है 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद?

कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किया जाने वाला यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' अपने व्यंग्य और हास्य के लिए मशहूर है. इसमें राखी सावंत, भारती सिंह, उर्फी जावेद और रघु राम जैसे कई सेलिब्रिटी गेस्ट शामिल हो चुके हैं. लेकिन हाल ही में, इस शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ गया.

कानूनी पचड़े में फंसे यूट्यूबर्स

इस विवाद के चलते समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ कोटा में शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि इस शो में माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां की गईं, जिससे दर्शकों में भारी नाराजगी देखी गई. असम पुलिस ने भी अश्लीलता और सार्वजनिक नैतिकता से जुड़े कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

आईफा प्रमोटर्स की सूची से हटीं अपूर्वा मुखीजा

इस विवाद के बाद, आईफा 2025 की प्रमोटर्स सूची से अपूर्वा मुखीजा को हटा दिया गया है. यह इवेंट 8-9 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. पहले इस सूची में मुखीजा का नाम शामिल था, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्हें इससे बाहर कर दिया गया.

कैसे बनीं अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया सेंसेशन?

अपूर्वा मुखीजा ने कोविड-19 महामारी के दौरान इंस्टाग्राम पर अपने कॉमेडी स्किट और रील्स के जरिए लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने अपने बेबाक विचारों से सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में वह 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड में शामिल हुई थीं, जहाँ उन्होंने एक प्रतियोगी के साथ तीखी बहस की थी.

यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है और क्या अपूर्वा मुखीजा इस पर कोई प्रतिक्रिया देती हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

calender
20 February 2025, 03:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag