score Card

भारत में Tesla की एंट्री से नाखुश डोनाल्ड ट्रंप, बोले- यह अमेरिका के साथ धोखा, जानें और क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘व्हाइट हाउस’ में 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक से कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी. हाल ही में ट्रंप ने कहा कि उनकी बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वसूलता है. उन्होंने कहा कि मस्क के लिए भारत में कार बेचना संभव नहीं है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाखुश हैं. ट्रंप ने कहा कि मस्क की कंपनी टेस्ला इंडिया के टैरिफ से बचने के लिए वहां फैक्टरी खोलती है तो यह अमेरिका के साथ धोखा होगा.  ट्रंप का यह बयान टैरिफ में बढ़ोतरी की टिप्पणियों के बीच आया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘व्हाइट हाउस’ में 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक से कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी. हाल ही में ट्रंप ने कहा कि उनकी बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वसूलता है. उन्होंने कहा कि मस्क के लिए भारत में कार बेचना संभव नहीं है.

मस्क के सामने क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी ने कहा कि दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है और वे टैरिफ लगाकर ऐसा करते हैं… उदाहरण के लिए भारत में व्यावहारिक रूप से कार बेच पाना असंभव है. ट्रंप ने कहा कि अगर मस्क भारत में फैक्टरी बनाते हैं तो ठीक है, लेकिन यह हमारे साथ अन्याय होगा. यह बहुत अनुचित है. इस दौरान उनके साथ एलन मस्क भी मौजूद थे. आपको बता दें कि मस्क DOGE के चीफ भी हैं.

टेस्ला ने भारत में निकाली भर्ती

कुछ दिन पहले ईवी निर्माता ‘टेस्ला’ ने भारत में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली हैं, जिसमें ‘बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट’ और ‘कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट’ शामिल हैं. इस कदम को कंपनी के देश में प्रवेश के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशित नौकरी के भर्ती आवेदन के मुताबिक, ये पद ‘मुंबई ’ के लिए हैं.

पीएम मोदी के सामने उठाया टैरिफ का मुद्दा

इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ शुल्क के मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा… आपको यह करना होगा. हम आपके साथ बहुत निष्पक्ष रहेंगे. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत द्वारा लगाया गया टैरिफ 36 प्रतिशत है. इस पर ट्रंप ने कहा कि यह बहुत बहुत ज्यादा है. 

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम यहां जो करने जा रहे हैं, वह है जवाबी टैरिफ. हम भी बराबर टैरिफ लगाएंगे. आप जो भी हमसे टैरिफ वसूलेंगे हम आप पर भी उतना ही शुल्क लगाएंगे. मस्क ने ट्रंप की हां में हां मिलाते हुए कहा कि ये ठीक बात है. 

calender
20 February 2025, 03:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag