पान मसाला का विज्ञापन कर फंसे बॉलीवुड के ये सितारे, कोर्ट में पेश होने का आदेश
पान मसाला के विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड के कई सितारे फंसते नजर आ रहे हैं. इसमें किंग खान समेत अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ का भी नाम शामिल है. तीनों को जयपुर की उपभोक्ता अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है.

Pan Masala Advertising Case: पान मसाला के विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड के बड़े सितारे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. जयपुर के उपभोक्ता कोर्ट ने इन तीनों को 19 मार्च तक पेश होने का आदेश दिया है, चाहे वे व्यक्तिगत रूप से या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अदालत में उपस्थित हों.
इस मामले की शुरुआत एक वकील योगेंद्र सिंह बड़ियाल की शिकायत से हुई थी. बड़ियाल ने आरोप लगाया था कि विमल पान मसाला के विज्ञापन में यह दावा किया गया था कि ‘दाने-दाने में केसर का दम’ है, जबकि वास्तविकता इससे अलग है. उनका कहना था कि केसर और पान मसाला की कीमतों में बहुत बड़ा अंतर है, और इस तरह के विज्ञापन से उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि पान मसाला स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.
जयपुर में पेश होने का आदेश
जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने शिकायत की जांच करते हुए विमल पान मसाला के निर्माताओं को भी नोटिस भेजा है. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश दिया है कि सभी पक्ष 19 मार्च तक व्यक्तिगत रूप से या अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित हों.
इन सितारों पर केस दर्ज
वहीं, इस मामले में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर भी मुकदमा दायर किया गया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि इन प्रमुख अभिनेताओं ने इस विज्ञापन को बढ़ावा देकर गलत जानकारी फैलाने में मदद की, जिससे कंपनी को भारी मुनाफा हुआ. शिकायत में यह मांग की गई है कि इन सितारों पर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस प्रकार के भ्रामक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया जाए.
इस मामले के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या बॉलीवुड सितारे विज्ञापनों में अपनी भागीदारी के लिए अधिक जिम्मेदारी दिखाएंगे, खासकर जब स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे जुड़ी हों.


