
Cannes Film Festival 2023: कान्स फेस्टिवल में अभिनेता अभिलाष ने अपने लुक में दिखाई उत्तराखंड की झलक, फैंस ने की तारीफ
उत्तराखंड के रेडियो जोकी और अभिनेता अभिलाष ने कान्स के रेड कार्पेट पर बिखेरा अपना जलवा अपने ड्रेस के जरिये पेश की उत्तराखंड की संस्कृति।

Cannes Film Festival 2023: कान्स फेस्टिवल में अभिनेता अभिलाष ने अपने लुक में दिखाई उत्तराखंड की झलक, फैंस ने की तारीफ

Cannes Film Festival 2023: उत्तराखंड के ऐपण बॉलीवुड एक्टर अभिलाष थपलियाल (Abhilash Thapliyal) कान्स के फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया।

कान्स के रेड कार्पेट पर एक्टर अभिलाष ने अपना पहला डेब्यू किया, उन्होंने अपने कमाल के लुक से सभी को आकर्षित कर दिया।

उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में काले कलर के कुर्ते क्र साथ ऐपण डिजाइन वाला खूबसूरत सा स्टोल कैरी किया था, जिसको ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने डिजाइन किया था।

अभिलाष का यह उद्देश्य था कि वह जब कान्स फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर पहली बार जाएं तो, अपने उत्तराखंड की पहचान को भी सभी के सामने लेकर आएं। उन्होंने यह छोटा - सा प्रयास किया जिसे उत्तराखंड के सभी निवासियों को समर्पित किया है।

उत्तराखंड के रेडियो जोकी और अभिनेता अभिलाष, अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'कैनेडी' में एक अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे। अपनी फिल्म कैनेडी के प्रीमियर के लिए एक्टर अपनी पूरी टीम के साथ फ्रांस के कान्स फेस्टिवल 2023 में हैं।
संबंधित


