'सेट पर असुरक्षित महसूस करती थीं दीया मिर्जा, कहा- 'सलमान खान ने रखा ध्यान'
सलमान खान का नाम लेते हुए दीया ने बताया कि जब वे फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' में उनके साथ काम कर रही थीं, तब सलमान ने उनकी सुरक्षा का पूरी तरह ख्याल रखा. दीया ने कहा, "हम जब भी बाहर की लोकेशंस पर शूटिंग करते थे, सलमान का हमेशा ध्यान रहता था.

Diya Mirza: दीया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी यात्रा के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्मों के सेट पर उन्हें कभी भी पूरी तरह से सुरक्षित महसूस नहीं हुआ. वे नहीं चाहती थीं कि कोई अचानक उनके दरवाजे पर दस्तक दे. इस दौरान, दीया ने सलमान खान के बारे में भी बात की और बताया कि किस तरह उन्होंने उनके लिए सेट पर सुरक्षा का ख्याल रखा.
दीया मिर्जा का बॉलीवुड करियर काफी सफल रहा है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से दर्शकों का दिल जीता. इसके बाद उन्होंने सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया. दीया 'मिस एशिया पैसिफिक' का खिताब जीत चुकी हैं, हालांकि वे 'मिस वर्ल्ड' का ताज नहीं पहन सकी थीं.
दीया ने इंटरविव में क्या कहा?
हालांकि, दीया का फिल्म इंडस्ट्री में करियर आसान नहीं रहा. उन्होंने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्हें कभी सेट पर पूरी सुरक्षा का एहसास नहीं हुआ. उन्होंने कहा, "कई बार मुझे सेट पर बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं महसूस हुआ." दीया ने अपने इंटरव्यू में फीमेल एक्टर्स की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और कहा, "मैं हमेशा अपनी हेयरड्रेसर को अपने साथ रूम शेयर करने के लिए कहती थी, ताकि कोई भी बिना अनुमति के मेरे दरवाजे पर दस्तक न दे सके." वे यह भी जानती थीं कि उनके सहकर्मी अक्सर अपनी दरवाजों पर दस्तक देने आ सकते हैं.
गाड़ी में पहले बैठाते थे सलमान
सलमान खान का नाम लेते हुए दीया ने बताया कि जब वे फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' में उनके साथ काम कर रही थीं, तब सलमान ने उनकी सुरक्षा का पूरी तरह ख्याल रखा. दीया ने कहा, "हम जब भी बाहर की लोकेशंस पर शूटिंग करते थे, सलमान का हमेशा ध्यान रहता था. वह यह सुनिश्चित करते थे कि मुझे गाड़ी में सबसे पहले बिठाया जाए और मुझे किसी तरह की परेशानी न हो." दीया ने यह भी बताया कि जब सेट पर भीड़ होती थी, तो सलमान उनका बहुत ध्यान रखते थे और उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहते थे.
हाल ही में, दीया मिर्जा को इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 'नादानियां' में देखा गया था, जहां उन्होंने इब्राहिम की मां का किरदार निभाया. इसके अलावा, उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'IC:814' में भी काम किया है.