score Card

हर कोई सनकी हो गया है...ट्रोलिंग पर फूटा प्रीति जिंटा का गुस्सा, कहा- "लोगों को वैसे ही देखो, जैसे वे हैं"

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने बढ़ती ट्रोलिंग पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लोग बिना सोचे-समझे फैसले पर पहुंच जाते हैं. अगर कोई प्रधानमंत्री की तारीफ करे, तो उसे 'भक्त' कहा जाता है, और अगर कोई खुद को गर्व से हिंदू कहे, तो उसे 'अंधभक्त' का टैग दे दिया जाता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर बढ़ती नकारात्मकता और ट्रोलिंग पर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि लोग बिना वजह निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं और किसी के विचारों को आसानी से जज करने लगते हैं. प्रीति ने इस बात पर अफसोस जताया कि अगर कोई प्रधानमंत्री की सराहना करता है तो उसे 'भक्त' कह दिया जाता है और अगर कोई गर्व से हिंदू या भारतीय होने की बात करता है तो उसे 'अंधभक्त' बना दिया जाता है.

प्रीति ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि लोगों को एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना सीखना चाहिए और ऑनलाइन स्वस्थ चर्चाओं को बढ़ावा देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर बढ़ती ट्रोलिंग से परेशान प्रीति

प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो गया है? हर कोई इतना संदेहवादी क्यों हो गया है? अगर कोई AI बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है, अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप 'भक्त' हैं और अगर आप एक गर्वित हिंदू या भारतीय हैं तो आप 'अंधभक्त' हैं!" उन्होंने आगे लिखा, "आइए इसे वास्तविक रखें और लोगों को वैसे ही स्वीकार करें जैसे वे हैं, न कि जैसा हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए!" उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है.

ट्रोलिंग के बावजूद खुद को पॉजिटिव रखने की सलाह

प्रीति जिंटा ने लोगों को 'शांत रहने' और सोशल मीडिया पर अधिक सकारात्मक और स्वस्थ चर्चाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहां विचारों का आदान-प्रदान सम्मानपूर्वक किया जाए, न कि बिना वजह की ट्रोलिंग और नफरत फैलाई जाए.

शादी को लेकर भी दिया करारा जवाब

ट्रोल्स को जवाब देते हुए प्रीति ने अपनी शादी पर उठे सवालों का भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "अब मुझसे यह मत पूछिए कि मैंने जीन से शादी क्यों की. मैंने उनसे शादी इसलिए की क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूँ. क्योंकि सरहद पर एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है. अगर आपको पता है, तो आपको पता है."

ट्रोल्स को नज़रअंदाज़ करने की दी सलाह

जब एक यूजर ने मशहूर हस्तियों को सलाह दी कि उन्हें ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए, तो प्रीति ने कहा कि उन्हें एआई दिलचस्प लगता है, लेकिन वह वास्तविक बातचीत को प्राथमिकता देती हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जब उनके पास समय होगा तो वह अपनी पुरानी 'PZ चैट' फिर से शुरू करेंगी.

सोशल मीडिया पर फैला प्रीति का बयान

प्रीति जिंटा की यह पोस्ट वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग उनकी बातों से सहमति जता रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

प्रीति जिंटा का निजी जीवन

प्रीति जिंटा ने 2016 में लॉस एंजिल्स में जीन गुडइनफ से शादी की थी. इस जोड़े ने 11 नवंबर 2021 को सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों, जय और जिया का स्वागत किया.

calender
22 February 2025, 09:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag