score Card

जेनिफर एनिस्टन पर हुआ हमला? शूटिंग के दौरान शख्स ने फेंका तेल, गुस्से से हुईं लाल

Jennifer Aniston: फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन सोशल मीडिया पर सुर्खियों पर हैं उन्होंने फ्रेंड्स शो में अपने किरदार रॉशेल ग्रीन काफी अच्छे से निभाया था जिससे वो सबकी फेव्रेट हो गई हैं. वो मैनहटन में 'द मॉर्निंग शो' की शूटिंग कर रही थीं. एक सीन में वो प्रदर्शनकारियों के बीच वीडियो बना रही थीं, लेकिन तभी किसी ने उन पर तेल फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jennifer Aniston: पॉपुलर शो 'फ्रेंड्स' में रॉशेल ग्रीन का किरदार निभाकर सबके दिलों में बसने वाली हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन चर्चा में हैं. उनके कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनपर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने तेल फेंक दिया. वो काले रंग के गाढ़े तेल से पूरी तरह से भीग गईं. जिसको देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. 

ये देखकर उनके फैंस हैरान-परेशान हो गए. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा हकीकत में नहीं हुआ है. बल्कि वो मैनहटन में 'द मॉर्निंग शो' सीरीज के आखिरी सीजन की शूटिंग कर रही थीं और ये उनके शूट का एक हिस्सा था.

गुस्से से हुईं लाल

द न्यूयॉर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर एनिस्टन  मैनहटन में 'द मॉर्निंग शो' की शूटिंग कर रही थीं. एक सीन था, जिसमें 55 साल की एक्ट्रेस प्रदर्शनकारियों के बीच थीं. वो मोबाइल से वीडियो शूट कर रही थीं, तभी अचानक किसी ने उनपर ग्रीस जैसा काला और चिपचिपा तेल फेंक दिया. जिसको बाद वो काफी गुस्से में आ जाती हैं. 

जेनिफर की दमदार एक्टिंग से हुई गलतफहमी!

शूटिंग के दौरान 55 साल की एक्ट्रेस पर जैसे ही किसी ने तेल फेंका, उनका गुस्सा देखने लायक था.  ये पूरा सीन देखने में एकदम रियल लग रहा है, लेकिन आपको बता दें कि ये शो की शूटिंग का एक हिस्सा था. जेनिफर इस सीन में इतनी रियल लग रही हैं कि एक बार तो किसी को भी गलतफहमी हो जाएगी कि ये सीन नहीं, बल्कि हादसा है. बता दें कि जेनिफर इस शो में एलेक्स का किरदार निभा रही हैं. आउटस्टैंडिग ड्रामा सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड इस शो में जेनिफर के अलावा Reese Witherspoon भी हैं. कहानी दो एंकर्स की है, जिनके बीच दुश्मनी है.

calender
30 July 2024, 11:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag