Kantara Chapter 1 ने रचा इतिहास, 'बाहुबली, द बिगिनिंग' को पछाड़ ₹650 करोड़ क्लब में मारी एंट्री
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की सुपरहिट फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने 12वें दिन वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है बल्कि कमाई के मामले में बाहुबली जैसी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. अपनी अनूठी कहानी और शानदार प्रदर्शन के दम पर कांतारा दुनियाभर में धूम मचा रही है.

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी द्वारा कन्नड़ पीरियड एक्शन ड्रामा कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. फिल्म ने अब एस.एस. राजामौली की सुपरहिट फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के साथ ही यह फिल्म अब ₹700 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है.
हालांकि फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन इसके बावजूद इसके आंकड़े भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं. छोटे बजट में बनी इस फिल्म की सफलता न केवल सराहनीय है बल्कि यह मेगा बजट फिल्मों के लिए भी एक मिसाल बन गई है.
बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 का जलवा
फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन सोमवार को ₹13.50 करोड़ नेट की कमाई की, जो कि पिछले रविवार के ₹39.75 करोड़ के मुकाबले 64% की गिरावट है. हालांकि दूसरे वीकेंड की मजबूत पकड़ ने फिल्म को ₹450 करोड़ क्लब में पहुंचा दिया है. भारत में अब तक इसने ₹451.90 करोड़ नेट और ₹542 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं ओवरसीज मार्केट में खासकर नॉर्थ अमेरिका में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे कुल ओवरसीज ग्रॉस $11 मिलियन (लगभग ₹91 करोड़) पार हो चुका है.
दूसरे वीकेंड में भी कांतारा की कमाई
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस हॉम्बले फिल्म्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने अपने दूसरे वीकेंड में ₹146 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जिससे 11 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹655 करोड़ हो गया था. अनुमान है कि 12वें दिन के साथ यह आंकड़ा करीब ₹675 करोड़ तक पहुंच चुका है. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट्स के आंकड़े इस आंकड़े को थोड़ा कम, यानी लगभग ₹650 करोड़ के आसपास मानते हैं.
टॉप 20 फिल्मों में बनाई जगह
सबसे बड़ी बात यह है कि कांतारा चैप्टर 1 अब भारत की टॉप 20 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. फिलहाल यह लगभग 17वें पायदान पर है जहां इसने सलमान खान की सुल्तान (₹628 करोड़) और एस.एस. राजामौली की बाहुबली: द बिगिनिंग (₹650 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि कांतारा चैप्टर 1 का बजट इन फिल्मों से काफी कम था लेकिन इसका प्रभाव और कमाई दोनों ही बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रहे हैं.
2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी कांतारा
फिलहाल फिल्म कांतारा 'चैप्टर 1' 2025 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इसने बाहुबली, सुल्तान, और कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए अब चाववा (₹808 करोड़) के करीब पहुंचना शुरू कर दिया है.
क्या है कांतारा चैप्टर 1 की कहानी
कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और निर्देशित किया है. यह कहानी पहली फिल्म की घटनाओं से लगभग एक हजार साल पहले की है. फिल्म की कहानी, विजुअल्स और अभिनय की हर तरफ सराहना हो रही है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ रुक्मिणी वसंथ, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.


