score Card

महाकुंभ में संन्यास लेने के बाद ममता कुलकर्णी का बड़ा बयान, फैंस को लगा झटका

90 के दशक की प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महाकुंभ मेला 2025 के दौरान सांसारिक जीवन को त्याग कर किन्नर अखाड़े में प्रवेश किया. उन्होंने "महामंडलेश्वर" की उपाधि ग्रहण की और अब उन्हें श्री यमई ममता नंदगिरी के नाम से जाना जाता है. साध्वी जीवन अपनाने के बाद ममता ने स्पष्ट किया कि फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना उनके लिए अब असंभव है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

90 के दशक की प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महाकुंभ मेला 2025 के दौरान सांसारिक जीवन को त्याग कर किन्नर अखाड़े में प्रवेश किया. उन्होंने "महामंडलेश्वर" की उपाधि ग्रहण की और अब उन्हें श्री यमई ममता नंदगिरी के नाम से जाना जाता है. साध्वी जीवन अपनाने के बाद ममता ने स्पष्ट किया कि फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना उनके लिए अब असंभव है.

जीवन में मनोरंजन की आवश्यकता

इंडिया टुडे से बातचीत में ममता ने कहा, मैं अब फिल्मों के बारे में सोच भी नहीं सकती. मेरे लिए यह पूरी तरह से असंभव है.  उन्होंने आगे कहा कि जीवन में मनोरंजन और अन्य चीजों की आवश्यकता होती है, लेकिन आध्यात्मिकता ऐसी चीज है जिसे केवल भाग्य से ही प्राप्त किया जा सकता है. ममता ने भगवान बुद्ध के जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि सिद्धार्थ ने सब कुछ हासिल किया और फिर जीवन में बदलाव का निर्णय लिया.

संन्यास लेने के बाद ममता ने मीडिया से बात करते हुए बताया, यह महादेव और महाकाली का आदेश था. मेरे गुरु ने यह दिन चुना, मैंने कोई निर्णय नहीं लिया. इस दौरान, ममता भगवा वस्त्र पहने और रुद्राक्ष की माला पहने प्रयागराज के संगम घाट पर पारंपरिक 'पिंडदान' अनुष्ठान करती नजर आईं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सलमान और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ किया काम

बॉलीवुड में अपने करियर के दौरान ममता कुलकर्णी ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था, जिनमें करण अर्जुन और सबसे बड़ा खिलाड़ी शामिल हैं. वह व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जैसे वक्त हमारा है (1993), क्रांतिवीर (1994), आंदोलन (1995), बाजी (1996), और छुपा रुस्तम (2001). हालांकि, 2002 में कभी तुम कभी हम में अपनी आखिरी फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया.

calender
27 January 2025, 04:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag