score Card

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राजस्थान उच्च न्यायालय से बड़ी राहत, दोषपूर्ण कार मामले में FIR पर लगी रोक

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत मिली. भरतपुर में दोषपूर्ण कार मामले में दर्ज FIR पर रोक लगी. दोनों ने कहा KF हम सिर्फ ब्रांड एंबेसडर हैं कार की गुणवत्ता से कोई वास्ता नहीं. अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Shahrukh-Deepika: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राजस्थान उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने भरतपुर में उनके खिलाफ दर्ज एक दोषपूर्ण कार के मामले में FIR पर रोक लगा दी है. यह मामला एक स्थानीय कार मालिक द्वारा दर्ज कराया गया था. जिसमें दावा किया गया था कि हुंडई मोटर्स ने कथित रूप से दोषपूर्ण कार बेची थी और इस केस में शाहरुख-दीपिका समेत कंपनी के छह अधिकारियों के नाम भी शामिल थे.

दोनों कलाकारों ने कोर्ट में अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे केवल ब्रांड एंबेसडर हैं और कार की गुणवत्ता या तकनीकी मामलों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. अदालत ने भी इस तर्क को स्वीकार करते हुए FIR पर फिलहाल रोक लगा दी है और आगे की सुनवाई 25 सितंबर को होगी.

शाहरुख-दीपिका को मिली राहत, FIR पर रोक

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राजस्थान उच्च न्यायालय ने दोषपूर्ण कार मामले में राहत देते हुए FIR पर रोक लगा दी है. यह FIR भरतपुर में एक स्थानीय कार मालिक द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप था कि हुंडई मोटर्स ने उन्हें खराब कार बेच दी. चूंकि शाहरुख और दीपिका हुंडई के ब्रांड एंबेसडर थे, इसलिए उनके नाम भी इस केस में जुड़े थे. न्यायालय ने पाया कि FIR में आरोपों के समर्थन में कोई ठोस तथ्य नहीं है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शाहरुख का जबकि अधिवक्ता माधव मित्रा ने दीपिका का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अदालत को बताया कि दोनों की भूमिका केवल विज्ञापन तक सीमित है और तकनीकी या उत्पादन से उनका कोई संबंध नहीं है.

न्यायालय की टिप्पणियां और अगली सुनवाई

जोधपुर में हुई सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सुदेश बंसल ने FIR की समीक्षा की और पाया कि इसमें तथ्यात्मक आधार का अभाव है. इसलिए अदालत ने FIR पर तुरंत रोक लगाते हुए शाहरुख, दीपिका और कंपनी के अन्य अधिकारियों को अंतरिम राहत प्रदान की. मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को तय की गई है.

शाहरुख-दीपिका फिर साथ काम करेंगे 

वहीं फिल्मी दुनिया में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिर से साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी. फिल्म में रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल समेत कई अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं. शाहरुख और दीपिका इससे पहले ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

calender
11 September 2025, 02:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag