score Card

इस एक्ट्रेस के आगे फीकी है श्रीदेवी-माधुरी की खूबसूरती, अदाएं देख हर कोई हो जाता है दीवाना

1980 के दशक में एक अद्वितीय हीरोइन ने अपने आकर्षण और प्रतिभा के बल पर श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इस हीरोइन ने अपने करियर की ऊंचाइयों को छूने के बाद अचानक फिल्म उद्योग से अलविदा ले लिया, जिससे सभी हैरान रह गए.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Old Bollywood Actress: 1980 के दशक में जब हेमा मालिनी और रेखा का करियर ढलान पर था और जयललिता व जया बच्चन ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी, तब इंडस्ट्री में एक खालीपन आ गया था. इसी दौर में कई नई अभिनेत्रियों ने अपनी पहचान बनाई. श्रीदेवी, जया प्रदा और माधुरी दीक्षित ने अपनी जगह मजबूत की, लेकिन एक और अभिनेत्री थीं, जिन्होंने न सिर्फ बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की बल्कि मुख्य अभिनेत्री बनकर भी शानदार पहचान बनाई.

बाल कलाकार से बनीं लीड एक्ट्रेस

आपको बता दें कि यह अभिनेत्री कोमल महुवाकर, जिन्हें रूपिनी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म मिली से की थी. इसके बाद निर्देशक ने उन्हें दो और फिल्मों में कास्ट किया। रूपिनी ने हिंदी सिनेमा में 'पायल की झंकार' और 'मेरी अदालत' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं. उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और वे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अदाकारा बन गईं.

जब सफलता के शिखर पर छोड़ी इंडस्ट्री

वहीं आपको बता दें कि अपने करियर की बुलंदी पर पहुंचने के बाद 1995 में रूपिनी ने मोहन कुमार से शादी कर ली और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. उस वक्त उनके पास कई फिल्में थीं, लेकिन उन्होंने उन्हें पूरा कर इंडस्ट्री छोड़ दी. शादी के बाद वे मुंबई के चेंबूर में बस गईं.

फिर से किया कमबैक

बताते चले कि फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद, रूपिनी ने समाज सेवा में कदम रखा और चेंबूर में यूनिवर्सल हार्ट हॉस्पिटल की स्थापना की. हालांकि, उन्होंने टीवी से वापसी की और 'वो रहने वाली महलों की' में नजर आईं. 26 साल बाद, उन्होंने चिट्ठी 2 के साथ फिल्मों में वापसी की, लेकिन यह फिल्म सीधे टेलीविजन पर रिलीज हुई, जिससे उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर नहीं देख सके.

अब पहचान पाना मुश्किल

इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के कारण अब रूपिनी इतनी बदल गई हैं कि लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाते. लेकिन 80-90 के दशक की यह अभिनेत्री आज भी अपने शानदार अभिनय के लिए याद की जाती हैं.

calender
29 January 2025, 02:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag