Stranger Things Season 5 का इंतजार हुआ खत्म, Netflix ने जारी की रिलीज डेट
नेटफ्लिक्स ने Stranger Things Season 5 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इस सीजन का पहला वॉल्यूम 27 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे स्ट्रीम होगा, जबकि दूसरा वॉल्यूम 26 दिसंबर को प्रसारित होगा. फिनाले वॉल्यूम 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगा.

Stranger Things Season 5: नेटफ्लिक्स ने अपनी हिट वेबसीरीज Stranger Things के पांचवे और अंतिम सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. रविवार को नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक दो मिनट का प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें दर्शकों को आगामी सीजन में क्या-क्या देखने को मिलेगा, इसका एक झलक प्रस्तुत की गई. इस वीडियो के जरिए नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को सीजन 5 के आखिरी सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
इस सीजन को नवंबर से दिसंबर तक देखा जा सकेगा. पहले वॉल्यूम का प्रसारण 27 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे होगा. इसके बाद दूसरा वॉल्यूम 26 दिसंबर को उसी समय प्रसारित होगा. सीजन का अंतिम वॉल्यूम 1 जनवरी 2026 को सुबह 5:30 बजे भारत में स्ट्रीम होगा.
नए प्रोमो में दिखी डरावनी लड़ाई
प्रोमो में शो के प्रमुख कलाकार, जैसे विंनोना राइडर, फिन वोल्फहार्ड, मिल्ली बॉबी ब्राउन और नोआह श्नाप को डर से लड़ा हुआ दिखाया गया है. इस बार उन्हें 'Upside Down' से दुश्मनों को हराने के लिए अपनी ताकत लगानी होगी. इस प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. Stranger Things के इस महाकाव्य श्रृंखला के फिनाले के लिए तैयार हो जाइए. वॉल्यूम 1, 26 नवंबर, 5:00 PM PT, वॉल्यूम 2, क्रिसमस, 5:00 PM PT और फिनाले, न्यू ईयर ईव, 5:00 PM PT पर प्रसारित होगा. यह सभी जगह एक साथ रिलीज होगा, आपके स्थानीय टाइमज़ोन के हिसाब से तारीख में अंतर हो सकता है. #TUDUM"
सीजन 5 के एपिसोड्स और कास्ट
नेटफ्लिक्स ने 2024 के नवंबर में सीजन 5 के एपिसोड टाइटल्स भी घोषित किए थे. इनमें शामिल हैं - "The Crawl", "The Vanishing of (अभी तक गोपनीय)", "The Turnbow Trap", "Sorcerer", "Shock Jock", "Escape From Camazotz", "The Bridge" और "The Rightside Up".
इस सीजन के लिए, शो के निर्माता रॉस डफर ने जनवरी 2025 में हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, "हमने इस सीजन की शूटिंग में पूरा एक साल खर्च किया. अंत में, हमारे पास 650 घंटे से ज्यादा की फुटेज है. तो, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अब तक का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी सीजन है. यह आठ ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसा है. यह सच में पागलपन है."
इस सीजन का क्या खास होगा?
Stranger Things की शुरुआत 2016 में हुई थी और तब से यह शो दुनियाभर में छा गया है. इसके पहले चार सीजन ने दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी और शानदार किरदारों के साथ पूरी तरह से बांध लिया था. इस शो के कलाकारों में डेविड हार्बर, गेटन मटाराजो, केलिब मैक्लॉघलिन, नतालिया डायर, चार्ली हीटन, कैरा बुओनो, मैथ्यू मोडिन, सैडी सिंग, जो कीरी, डेकरे मॉन्टगोमरी, शॉन एस्टिन, पॉल राइज़र और माया हॉक जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इस सीजन के आने से पहले ही, शो के फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि उनका पसंदीदा शो अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या एक बार फिर वे उस रहस्यमयी दुनिया में वापस लौटेंगे, जो Upside Down के नाम से जानी जाती है.
Stranger Things को डफर ब्रदर्स ने बनाया है. इस शो के हर सीजन ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा और Netflix के सबसे चर्चित शो की लिस्ट में इसने अपना स्थान बना लिया. सीजन 4 ने भी दो भागों में 2022 में स्ट्रीम किया था और उसकी सफलता ने यह तय किया कि शो का पांचवां और अंतिम सीजन और भी बेहतरीन होगा.


