score Card

Sunjay Kapur Death: मधुमक्खी ने ली संजय कपूर की जान, खेलते समय गले में फंसने से रुकी सांस

लंदन में एक दिल दहला देने वाली घटना में करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया.पहले इसे हार्ट अटैक माना गया, लेकिन बाद में सामने आया कि उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली थी, जिसने उनके गले के अंदर डंक मार दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लंदन में एक चौंकाने वाली घटना में करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया. 53 वर्षीय संजय उस वक्त पोलो खेल रहे थे जब यह दर्दनाक हादसा हुआ. पहले ये खबर सामने आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, लेकिन बाद में सामने आई जानकारी ने सबको चौंका दिया. दरअसल संजय ने अनजाने में एक मधुमक्खी निगल ली थी, जिसने उनके गले के अंदर डंक मार दिया, जिससे उन्हें घुटन और बेचैनी होने लगी और वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया.

संजय की मौत की खबर सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके करीबियों में शोक की लहर दौड़ गई. करीना कपूर, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा जैसे करीबी लोग करिश्मा कपूर के घर पहुंचे, ताकि इस दुख की घड़ी में वे उनके और बच्चों के साथ खड़े रह सकें.

मधुमक्खी के डंक ने ली जान

शुरुआत में बताया गया कि पोलो खेलते वक्त संजय को हार्ट अटैक आया, लेकिन लेखक और अभिनेता सुहेल सेठ ने ANI से बातचीत में चौंकाने वाला खुलासा किया. उनके अनुसार, "संजय ने खेल के दौरान गलती से एक मधुमक्खी निगल ली थी. उस मधुमक्खी ने उनके गले के अंदर डंक मारा, जिससे उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई. बेचैनी बढ़ती गई और वहीं उनकी सांस टूट गई."

सुहेल सेठ ने दी पुष्टि

संजय कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले अभिनेता और लेखक सुहेल सेठ ने सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, 'संजय कपूर के निधन से बहुत आहत हूं. 12 मई की सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हुआ. ये बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवारवालों के प्रति गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.'

बॉलीवुड में शोक की लहर

संजय के निधन की खबर मिलते ही करिश्मा कपूर के परिवार के लोग उनके घर पहुंचे. करीना कपूर खान, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा को करिश्मा और उनके बच्चों समायरा व कियान के साथ देखा गया. सभी ने मिलकर इस कठिन समय में करिश्मा का साथ दिया.

करिश्मा और संजय की शादीशुदा जिंदगी

संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी 2003 में हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं—बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि शादीशुदा जिंदगी ज्यादा सुखद नहीं रही. करिश्मा ने संजय पर मानसिक प्रताड़ना और कई गंभीर आरोप लगाए थे. 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक कानूनी रूप से फाइनल हो गया.

बच्चों से बना रहा था संपर्क

तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को मिली, लेकिन संजय अपने बच्चों से लगातार मिलते रहते थे और उनकी जिंदगी में सक्रिय रूप से शामिल थे. वे अक्सर बच्चों के साथ समय बिताने के लिए भारत आते रहते थे.

calender
13 June 2025, 03:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag