Birbal: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता बीरबल, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Birbal passes away: वरिष्ठ अभिनेता बीरबल का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के चार बंगला स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

Saurabh Dwivedi

Birbal: हिंदी फिल्मों से फेमस कॉमेडी अभिनेता बीरबल का मंगलवार शाम 7:30 बजे निधन हो गया. उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका का जन्म 1 अक्टूबर 1938 को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था. उनका असली नाम सतेंद्र कुमार खोसला था. वह अपने परिवार में सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े थे.

उनके पिता जी की एक प्रिंटिंग प्रेस थी, जिसे खोसला प्रिंटिंग प्रेस के नाम से जाना जाता था. एक्टर के माता-पिता चाहते थे कि वह उनके व्यापार को सभालें. लेकिन वह फिल्म सिटी का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में सपने संजोए थे. बीरबल का बॉलीवुड में एंट्री जोरदार तरीके से हुई थी.

500 से अधिक हिंदी फिल्मों में किया काम

बीरबल ने मनोज कुमार की फिल्म उपकार से डेब्यू किया था. उन्होंने अमीर गरीब, रास्ते का पत्थर, सुन मेरी लैला, अनीता, इंसान, एक महल का सपना हो, मोहब्बत की आरजू, बलिदान, छोरी मेरा काम, ईमानदार, दो बदन, पागल कहीं का जैसी हिंदी, मराठी और भोजपुरी में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag