score Card

'डॉन 3' में लेडी डॉन बनेंगी कृति सेनन? कियारा के बाहर होने के बाद बड़ा बदलाव

फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉन 3' को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. दो साल पहले अनाउंसमेंट के बावजूद फिल्म शुरू नहीं हो सकी. अब खबर है कि कियारा आडवाणी की जगह कृति सेनन को लीड रोल में लिया जा सकता है. हालांकि, ऑफिशियल पुष्टि बाकी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ‘डॉन 3’ को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चाएं हैं. साल 2023 में फरहान अख्तर ने इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की थी. रणवीर सिंह को बतौर नया डॉन पेश करने के बाद फैंस की उम्मीदें इस फिल्म को लेकर और बढ़ गई थीं. हालांकि फिल्म की शूटिंग समय से शुरू नहीं हो सकी, जिसके पीछे कई कारण रहे. अब लेटेस्ट अपडेट यह है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस बदल दी गई है और कियारा आडवाणी की जगह कृति सेनन को ले लिया गया है.

पहले रिपोर्ट्स थीं कि रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. लेकिन बताया जा रहा है कि कियारा ने प्रेगनेंसी के चलते फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लिया है और अपनी पर्सनल लाइफ को प्राथमिकता दी है. इसी के चलते 'डॉन 3' से उनकी विदाई हो गई. अब चर्चा है कि इस जगह कृति सेनन को कास्ट कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम या कृति की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पैपराजी ने कहा 'लेडी डॉन', मुस्कुरा दीं कृति

हाल ही में सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पैपराजी उन्हें ‘डॉन 3’ और ‘लेडी डॉन’ कहकर संबोधित कर रहे हैं. इस पर कृति ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका मुस्कुराता चेहरा बहुत कुछ बयां कर रहा था. फैंस मान रहे हैं कि यह मुस्कान ही फिल्म में उनकी मौजूदगी की पुष्टि कर रही है.

शाहरुख के बाद अब रणवीर

बता दें कि 'डॉन' सीरीज़ की पहली फिल्म 2006 में आई थी, जिसमें शाहरुख खान डॉन के किरदार में थे और उनके साथ प्रियंका चोपड़ा ने जबरदस्त अभिनय किया था. फिल्म का सीक्वल 2011 में आया और वह भी हिट रहा. अब करीब 14 साल बाद 'डॉन 3' दर्शकों के बीच आने को तैयार है, जिसमें रणवीर सिंह को नया डॉन बनाया गया है.

'तेरे इश्क में' में भी आएंगी नजर

कृति सेनन इन दिनों कई फिल्मों को लेकर बिजी हैं. हाल ही में वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थीं. इसके अलावा, उनकी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' है, जिसमें वो साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म का टीज़र रिलीज हो चुका है और दर्शकों में काफी उत्साह है.

अब देखना यह है कि 'डॉन 3' में कृति सेनन के इस संभावित रोल को लेकर कब आधिकारिक ऐलान होता है और क्या वो सच में 'लेडी डॉन' बनकर दर्शकों को हैरान करेंगी.

calender
16 June 2025, 11:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag