Yuvraj Singh: दूसरी बार पिता बने युवराज सिंह, पत्नी हेजल कीच ने बेटी को दिया जन्म

Yuvraj Singh: युवराज सिंह की पत्नी अभिनेत्री हेज़ल कीच ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं.

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Yuvraj Singh: दूसरी बार पिता बने युवराज सिंह, पत्नी हेजल कीच ने बेटी को दिया जन्म

Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को गुड न्यूज़ मिली है. वह दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. शादी 7 साल बाद युवराज सिंह को एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 

पूर्व टीम इंडिया के क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा,  बिना नींद की रातों में अब आनंद आने लगा है क्योंकि उनके घर छोटी प्रिंसेस आभा का जन्म हुआ हैं. जिससे उनकी परिवार को पूरा हो गया हैं.' 

साल 2016 में युवराज ने की थी हेजल कीच से शादी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शादी से पहले युवराज सिंह और हेजल कीच एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किए. फिर युवराज सिंह ने साल 2016 में ब्रिटिश मॉडल और भारतीय मूल की एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी. यह विवाह गोवा में हुआ था. टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी शामिल हुए थे, इनमें जहीर खान, विराट कोहली भी शामिल हुए थे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag