'पाकिस्तान भारत में दंगे चाहता था', टट्टू संचालक को याद करते हुए बोले पीएम मोदी, कश्मीरियों के लिए कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा जनसभा में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पाकिस्तान पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया और सैयद आदिल हुसैन शाह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कश्मीर की बहादुरी, युवाओं के बदलाव और विकास परियोजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि नया कश्मीर अब आतंक से नहीं डरता, बल्कि उसका मुकाबला करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में जनसभा को संबोधित करते हुए हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल इंसानियत बल्कि कश्मीर की मूल भावना ‘कश्मीरियत’ पर भी हमला था. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की मंशा भारत में दंगे भड़काने और कश्मीर के मेहनतकश लोगों की आजीविका को बाधित करने की है, इसलिए उसने पर्यटकों को निशाना बनाया.
पर्यटन और अमन के दुश्मन हैं आतंकी
प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान नहीं चाहता कि जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन और पर्यटन फले-फूले. यही वजह है कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली. यह हमला केवल व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि भारत की प्रगति, पर्यटन और शांति की भावना पर था.”
सैयद आदिल हुसैन शाह को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर हमले के दौरान साहस का परिचय देने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह को याद किया. टट्टू सवार आदिल ने हमले के दौरान पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें आतंकवादियों ने गोली मार दी. मोदी ने आदिल को "घाटी का सच्चा नायक" बताया और कहा कि उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की बहादुरी की सराहना
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की नापाक साजिशों का डटकर मुकाबला किया है. उन्होंने कहा, “आज कश्मीर के लोग आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ ऐसा साहस दिखाया है, जिससे पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश गया है.”
नए कश्मीर की तस्वीर पेश की
प्रधानमंत्री ने कश्मीर के युवाओं की सोच में आए बदलाव की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि एक दौर था जब आतंकियों ने स्कूल, अस्पताल और भविष्य को तबाह कर दिया था, लेकिन अब कश्मीर का युवा आतंक को निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “नया कश्मीर अब डरने वाला नहीं, लड़ने वाला है.”
विकास के साथ सुरक्षा का भी संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भाषण चेनाब ब्रिज, अंजी खाड़ पुल और पहली सीधी ट्रेन सेवा जैसे कई बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के बाद दिया. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है, जो 22 अप्रैल को हुए हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किया गया था.


