score Card

8 शादियां, ब्लैकमेलिंग का जाल और लाखों रुपये की धोखाधड़ी...नागपुर में टीचर बनीं 'लुटेरी दुल्हन'

नागपुर में समीरा फातिमा नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया, जिसने शादी का झांसा देकर आठ पुरुषों से लाखों रुपये ठगे. शिक्षिका रह चुकी समीरा सोशल मीडिया के जरिए शिकारों को फंसाकर ब्लैकमेल करती थी. पुलिस ने उसे नौवें शिकार से मिलने पर पकड़ा और अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर आठ पुरुषों को लाखों रुपये का चूना लगाया. महिला का नाम समीरा फातिमा है और उसे उसके नौवें संभावित शिकार से मिलने के दौरान गिरफ्तार किया गया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

एक-एक कर रचाई आठ शादियां

पुलिस के अनुसार, समीरा फातिमा ने पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग नाम और पहचान के साथ एक के बाद एक आठ शादियां कीं. हर बार वह अपने पति को किसी न किसी बहाने से ब्लैकमेल करती और उससे बड़ी रकम ऐंठती. पुलिस को शक है कि इस काम में वह अकेली नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर काम कर रही थी.

टीचर बनी ठग

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि समीरा पढ़ी-लिखी है और पेशे से शिक्षिका रह चुकी है. उसने अपनी पढ़ाई और बातचीत के तरीके का इस्तेमाल कर पुरुषों को अपने जाल में फंसाया. उसने खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के अमीर, नौकरीपेशा और विवाहित पुरुषों को निशाना बनाया.

सोशल मीडिया बना ठगी का जरिया

समीरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और वैवाहिक वेबसाइटों का इस्तेमाल करके अपने शिकारों से संपर्क करती थी. वह खुद को तलाकशुदा महिला और बच्चे की मां बताकर सहानुभूति बटोरती थी. भावनात्मक कहानियों के जरिए वह पुरुषों का भरोसा जीतती और फिर शादी का प्रस्ताव देती.

फिर ब्लैकमेलिंग और पैसों की मांग

शादी के कुछ समय बाद वह अपने पतियों को झूठे आरोपों की धमकी देकर पैसे मांगती थी. एक मामले में एक पीड़ित ने बताया कि समीरा ने उससे 50 लाख रुपये वसूले, जबकि दूसरे व्यक्ति से 15 लाख रुपये नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए लिए गए. इन मामलों की शिकायतें मिलने पर पुलिस ने गहन जांच शुरू की.

गर्भवती होने का नाटक कर बचती रही 

समीरा ने एक बार गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गर्भवती बताया था. यह उसका प्लान था ताकि कानून के शिकंजे से बाहर रह सके. हालांकि इस बार पुलिस ने उसे नागपुर की एक चाय की दुकान से 29 जुलाई को धर दबोचा.

अन्य पीड़ितों की पहचान की कोशिश

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पिछले 15 वर्षों में समीरा ने कितने और लोगों को इसी तरीके से ठगा. अधिकारी उन सभी पीड़ितों से संपर्क कर रहे हैं, जिन्होंने अब तक चुप्पी साध रखी थी या डर के कारण शिकायत नहीं की थी.

calender
01 August 2025, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag