score Card

घटिया निर्माण और दुर्घटनाएं...महाराष्ट्र के ठाणे में नए पुल के उद्घाटन के कुछ घंटों बाद हुई ऐसी दुर्दशा, करना पड़ गया बंद

ठाणे के पलावा ब्रिज का उद्घाटन दो घंटे बाद ही सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा, जिससे विपक्ष ने घटिया निर्माण और जल्दबाजी के आरोप लगाए. मनसे और ठाकरे गुट ने जांच की मांग की, जबकि शिंदे गुट ने बचाव में वीडियो जारी किया. आठ सालों से निर्माणाधीन पुल पर अब राजनीतिक घमासान छिड़ गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ठाणे जिले के कल्याण-शील रोड पर स्थित पलावा ब्रिज का उद्घाटन 4 जुलाई को विधायक राजेश मोरे और शिवसेना (शिंदे गुट) के चुनिंदा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एक सादे समारोह में किया गया. करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल को स्थानीय यातायात की समस्या का समाधान बताकर प्रचारित किया गया था.

दो घंटे में बंद, जनता की सुरक्षा पर सवाल

हालांकि, उद्घाटन के महज दो घंटे बाद ही पुल को बंद करना पड़ा. वजह थी – पुल पर फिसलन की स्थिति और कुछ छोटी दुर्घटनाओं की खबरें. इसके बाद बारीक बजरी बिछाकर पुल को दोबारा खोला गया, लेकिन तब तक विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया था.

विपक्ष का आक्रामक रुख

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और ठाकरे गुट की शिवसेना ने पुल को अधूरा और घटिया निर्माण का उदाहरण बताते हुए सत्ताधारी शिंदे गुट पर हमला बोला. मनसे नेता और पूर्व विधायक प्रमोद रतन पाटिल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें बारिश के चलते पुल पर बने गड्ढे और बहती बजरी नजर आई. उन्होंने कहा, “यह क्या बकवास है? गंदाभाई!”

शिंदे गुट की सफाई

इस हमले के जवाब में शिंदे गुट ने एक और वीडियो जारी किया, जिसमें पुल पर सामान्य ट्रैफिक दिखाया गया. विधायक राजेश मोरे ने कहा कि यह पुल सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से बना है और इसका उद्देश्य क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या को कम करना है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “हम सिर्फ ट्वीट नहीं करते, हम ज़मीनी काम करते हैं.”

ठाकरे गुट ने मांगी जांच

ठाकरे गुट के नेता दीपेश म्हात्रे ने आरोप लगाया कि उद्घाटन के बाद कई लोग फिसलकर घायल हुए. उन्होंने डीसीपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. उनका कहना था कि बिना सुरक्षा मानकों की पुष्टि किए पुल खोलना लापरवाही है.

हेलीकॉप्टर यात्रा पर सवाल

प्रमोद पाटिल ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा कि उन्होंने 20 किलोमीटर की दूरी के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग क्यों किया. उनका तर्क था कि अगर वे पुल का प्रयोग करते तो इसकी हालत खुद देख सकते थे.

आठ साल लंबा इंतजार, अधूरी तैयारी

यह पुल आठ वर्षों से निर्माणाधीन था, जिसकी वजह से कल्याण-शील रोड पर यातायात में भारी समस्या बनी हुई थी. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए बिना पुल की पूर्ण सुरक्षा और गुणवत्ता की जांच किए उद्घाटन कर दिया.

calender
10 July 2025, 05:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag