800 लोगों से 50 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला करने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार, पत्नी भी थी स्कैम में शामिल
कर्नाटक के कलबुर्गी और बेंगलुरु में तीन अलग-अलग निवेश घोटालों का खुलासा हुआ है, जिनमें रामचंद्र, एक दंपति और सविता नाम की महिला ने मिलकर 1000 से अधिक लोगों को करीब 130 करोड़ रुपये का चूना लगाया. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और नागरिकों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.

कर्नाटक के कलबुर्गी में पुलिस ने एक बड़े निवेश घोटाले का पर्दाफाश करते हुए 58 वर्षीय रामचंद्र अकुल को गिरफ्तार किया है. आरोपी 'वीनस एंटरप्राइजेज' नाम से आर्केड बिल्डिंग, अक्कमहादेवी कॉलोनी में अपना व्यवसाय चला रहा था. पुलिस के अनुसार, रामचंद्र ने सैकड़ों निवेशकों को 15% से 20% तक के ऊँचे रिटर्न का लालच देकर निवेश करने को मजबूर किया.
ऑनलाइन माध्यम से योजनाएं चलाकर उसने लगभग 800 से अधिक लोगों से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इकट्ठा कर ली थी. मामला सामने आने के बाद अब पुलिस घोटाले की गहराई से जांच कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि रामचंद्र के साथ और कौन लोग इस ठगी में शामिल थे.
बेंगलुरु में दंपति की धोखाधड़ी
इसी प्रकार का एक अन्य मामला बेंगलुरु के राममूर्ति नगर में सामने आया है, जहां मूल रूप से केरल के रहने वाले टॉमी और उनकी पत्नी शाइनी पर करोड़ों की चिटफंड धोखाधड़ी का आरोप है.
यह दंपति बीते 25 वर्षों से 'ए एंड ए चिट्स एंड फाइनेंस' के नाम से कंपनी चला रहा था. उन्होंने निवेशकों को लंबे समय तक 15-20% रिटर्न देकर उनका विश्वास जीता और फिर अचानक पिछले कुछ महीनों से भुगतान बंद कर दिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी फरार हो गए हैं. इस घटना ने सैकड़ों लोगों को गहरा झटका दिया है.
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक 350 से ज्यादा पीड़ित निवेशकों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और पुलिस को विश्वास है कि आने वाले समय में और भी लोग सामने आ सकते हैं. वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच चल रही है ताकि नुकसान की पूरी तस्वीर सामने लाई जा सके.
किटी पार्टी की आड़ में करोड़ों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
एक अन्य चौंकाने वाला मामला बेंगलुरु के बसवेश्वरनगर से सामने आया है, जहां सविता नामक महिला ने हाई-प्रोफाइल महिलाओं को अपना निशाना बनाया.
पुलिस के अनुसार, सविता विभिन्न किटी पार्टियों के ज़रिये संपन्न महिलाओं से मेल-जोल बढ़ाती थी. खुद को राजनीतिक संपर्कों वाली प्रभावशाली महिला बताकर वह उन्हें अमेरिका से सस्ते दर पर सोना लाने और उच्च रिटर्न वाले निवेश में पैसे लगाने का झांसा देती थी.
इस तरह से उसने 20 से अधिक महिलाओं से लगभग 30 करोड़ रुपये की ठगी की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. अधिकारी यह भी जाँच कर रहे हैं कि क्या इस घोटाले में और लोग शामिल थे.
पुलिस की सख्त चेतावनी
कर्नाटक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी निवेश योजना में भाग लेने से पहले उसकी वैधता और पृष्ठभूमि की जांच करें. भारी रिटर्न का वादा करने वाली स्कीमों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पुलिस ने यह भी कहा कि जो लोग ठगी का शिकार हुए हैं, वे सामने आकर शिकायत दर्ज कराएं ताकि आरोपियों को सज़ा दिलाई जा सके और जनता का भरोसा बहाल हो सके.


