रात के सन्नाटे में TMC नेता की बेरहमी से हत्या, रज्जाक खान को गोलियों से छलनी कर काटा गला
पश्चिम बंगाल के भांगर में गुरुवार रात टीएमसी नेता रज्जाक खान की निर्मम हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उन्हें पहले गोलियों से छलनी किया और फिर धारदार हथियार से गला रेत दिया. घटना उनके घर से महज 500 मीटर दूर उस वक्त हुई, जब वह पार्टी बैठक से लौट रहे थे.

TMC leader murder: पश्चिम बंगाल के भांगर में सियासी हिंसा का खौफनाक चेहरा सामने आया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता रज्जाक खान की गुरुवार रात को बेहद बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उन्हें पहले कई गोलियां मारीं और फिर धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. यह पूरी वारदात उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जब वह पार्टी बैठक से लौट रहे थे.
स्थानीय विधायक शौकत मोल्ला ने इस हमले के पीछे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) समर्थित बदमाशों का हाथ बताया है. रज्जाक खान, जो मोल्ला के करीबी माने जाते थे, की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
TMC नेता रज्जाक खान की बेरहमी से हत्या
रज्जाक खान गुरुवार रात पार्टी मीटिंग से अपने घर भांगर के चालताबेरिया लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली लगने के बाद जब वह ज़मीन पर गिर गए, तो हमलावरों ने धारदार हथियार से उनके गले पर हमला किया. वह अस्पताल तक पहुंच भी नहीं सके और रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
TMC विधायक ने ISF समर्थकों पर लगाया आरोप
कैनिंग ईस्ट से टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला ने कहा,"यह हमला ISF समर्थित उपद्रवियों का काम है. रज्जाक पार्टी का काम खत्म कर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ. हमलावरों ने सिर्फ गोलियां ही नहीं चलाईं, बल्कि उनका गला भी रेत दिया. ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए." रज्जाक खान मोल्ला के खास माने जाते थे और इलाके में उनकी अच्छी पकड़ थी.
खंगाले जा रहे इलाके के सीसीटीवी फुटेज
घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि हत्या स्थल नहर के पास है, जो काफी सुनसान इलाका है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और संख्या में एक से अधिक थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को किया जाएगा, लेकिन प्राथमिक तौर पर साफ है कि शरीर पर गोलियों के निशान हैं और धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव भी मौजूद हैं." स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद भांगर और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया है. टीएमसी नेताओं ने इसे सियासी साजिश करार दिया है, जबकि विपक्षी दलों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस और प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.


