score Card

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद रेलवे ने लिया सबक, अब ऐसे होगी भीड़ नियंत्रित, जानें क्या है प्लान

रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर यात्रियों से सहयोग करने और सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. मंत्रालय ने कहा कि रेलवे ने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ स्थापित किए हैं. ये ‘होल्डिंग एरिया’ प्लेटफॉर्म के बाहर बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अंतिम सप्ताह के दौरान तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या की संभावना के मद्देनजर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं.  रेलवे ने विभिन्न स्टेशन पर ऐसे समय में ये ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं, रेलवे ने यह सबक हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना के बाद लिया है.

बताते चलें कि महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. अब तक संगम में 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. रिपोर्ट की मानें तो यह आंकड़ा अब 65 करोड़ के पार जा सकता है. 

रेलवे ने की ये व्यवस्था

रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर यात्रियों से सहयोग करने और सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. मंत्रालय ने कहा कि रेलवे ने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ स्थापित किए हैं. ये ‘होल्डिंग एरिया’ प्लेटफॉर्म के बाहर बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी.

रेलवे के अनुसार, यात्रियों को उनकी ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के समय पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. रेलवे की इस पहल का उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना है.

इन स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया

रेलवे की ओर से कहा गया कि उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद, आनंद विहार, नई दिल्ली, अयोध्या धाम और बनारस में बड़े पैमाने पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने भी बनारस, सिवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं.

महाकुंभ में वीवीआईपी लोग और नेताओं ने भी महाकुंभ में शिरकत की है और पवित्र डुबकी लगाई है. इनमें रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी से लेकर अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी तक शामिल हैं. 

राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति भी लगा चुके हैं डुबकी

महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री किरण रिरिजू समेत कई बड़े नेताओं ने पवित्र स्नान किया है.

बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी किया स्नान

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी संगम में पवित्र स्नान किया है. इसकी शुरूआत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की. सबसे पहले भजनलाल शर्मा त्रिवेणी संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णदेव साय, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.

अखिलेश यादव समेत इन विपक्षी नेताओं ने किया संगम में स्नान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगम में स्नान किया है. इसके साथ ही उनकी पत्नी डिंपल यादव, भाई धर्मेंद्र यादव ने भी हाल ही में डुबकी लगाई. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट, हरीश द्विवेदी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने भी महाकुंभ में स्नान किया है. हालांकि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अभी स्नान करने नहीं पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि जल्द वह भी महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाएंगे. राहुल गांधी दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं.

बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंची संगम

महाकुंभ के इस भव्य मेले का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसमें बॉलीवुड कहां पीछे रहने वाला था. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर महाकुंभ पहुंची और संगम में स्नान किया. इससे पहले अभिनेता अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, जूही चावला के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर भी संगम में स्नान करने पहुंचे. विजय देवरकोंडा अपनी फैमिली के साथ प्रयागराज पहुंचे. इसके अलावा, पवन कल्याण ने अपनी पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाई. 


 

calender
21 February 2025, 11:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag