अजित और शरद पवार ने निकाय चुनाव के लिए मिलाया हाथ, परिवार फिर हुआ एक! सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा जारी
महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनाव से पहले राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शरद पवार गुट की एनसीपी के साथ गठबंधन की घोषणा की है.

Maharashtra Civic Election: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनाव के लिए शरद पवार गुट की एनसीपी (SP) के साथ गठबंधन की घोषणा की है. यह ऐलान रविवार 28 दिसंबर 2025 को एक चुनावी सभा में किया गया. बता दें, राज्य के 29 नगर निगमों में 15 जनवरी 2026 को चुनाव होने हैं. गठबंधन को लेकर अजित पवार ने पवार परिवार की एकजुटता और महाराष्ट्र के विकास का महत्वपूर्ण कदम बताया.
गठबंधन की मुख्य वजह
अजित पवार ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची बनाते समय दोनों पक्षों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया. इससे बंटा हुआ परिवार फिर एक हो रहा है. लोगों के मन में गठबंधन को लेकर कई सवाल थे, जो कि अब सब साफ हो गया. उन्होंने जोर दिया कि राज्य के हित में कभी-कभी कड़े फैसले लेने जरूरी होते हैं.
सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम दौर में है और जल्द ही आधिकारिक ऐलान होगा. पिंपरी-चिंचवड़ में यह समझौता भाजपा के खिलाफ वोटों को एकजुट करने की रणनीति मानी जा रही है.
पुणे में क्यों नहीं चला गठबंधन ?
पुणे नगर निगम चुनाव के लिए पहले कोशिश हुई, लेकिन बात नहीं बनी. विवाद की वजह चुनाव चिन्ह था. अजित गुट चाहता था कि शरद गुट के उम्मीदवार 'घड़ी' चिन्ह पर लड़ें, जबकि शरद गुट 'तूतारी' पर अड़ गया. शरद गुट के नेता अंकुश काकड़े ने कहा था कि अजित के नेतृत्व को स्वीकार करने का गलत संदेश जाएगा. इसलिए पुणे में दोनों अलग-अलग लड़ रहे हैं.
अजित पवार गुट को मिला 'घड़ी' चिन्ह
चुनाव आयोग और अदालत के फैसले से 'घड़ी' चिन्ह अजित पवार गुट को मिला. शरद गुट 'तूतारी' पर मैदान में है. सुप्रिया सुले महाविकास अघाड़ी (MVA) के साथ रहना चाहती हैं, जहां कांग्रेस और शिवसेना (UBT) शामिल हैं. लेकिन पिंपरी-चिंचवड़ का यह गठबंधन राज्य की सियासत में नई हलचल पैदा कर रहा है.
यह गठबंधन सिर्फ स्थानीय चुनाव तक रहेगा या विधानसभा चुनाव तक जाएगा, यह देखना बाकी है. एनसीपी के पुराने वोट बैंक को मजबूत करने में यह मदद कर सकता है. वहीं भाजपा की मजबूती के सामने वोट बंटने से बचाने की कोशिश साफ दिख रही है.


