मिडिल ईस्ट तनाव के बीच इजरायल में भारतीयों के लिए अलर्ट, दूतावास ने जारी की विशेष एडवाइजरी

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है. वहीं ईरान में फंसे भारतीयों की संभावित निकासी को लेकर भारत सरकार सतर्क बनी हुई है.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार और संबंधित भारतीय दूतावासों ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण सलाह जारी करते हुए देश में मौजूद भारतीयों से अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है. भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि अगले आदेश तक इजरायल के भीतर गैर-जरूरी यात्रा से बचें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें.

भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि इजरायल में मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिक सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. दूतावास ने विशेष रूप से इजरायली अधिकारियों और गृह मोर्चा कमान की ओर से जारी सुरक्षा नियमों और चेतावनियों को गंभीरता से लेने की सलाह दी है.

आपात स्थिति के लिए 24x7 हेल्पलाइन

दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं. जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
+972-54-7520711

+972-54-3278392

इसके अलावा, सहायता के लिए ई-मेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है. दूतावास ने भरोसा दिलाया है कि संकट की स्थिति में हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

ईरान में फंसे भारतीयों के लिए निकासी की तैयारी

इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में यह जानकारी सामने आई है कि ईरान में जारी अस्थिरता और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एक आपातकालीन योजना तैयार कर ली है. हालांकि, सरकारी सूत्रों के मुताबिक मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद फिलहाल इस निकासी योजना को लागू नहीं किया गया है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि हालात और बिगड़ते हैं, तो तुरंत कार्रवाई करने की पूरी तैयारी मौजूद है.

तेहरान दूतावास की पहले जारी की गई सलाह

इससे पहले तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भी ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एक औपचारिक परामर्श जारी किया था. इसमें छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों से आग्रह किया गया था कि वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों या अन्य परिवहन साधनों के जरिए ईरान छोड़ने पर विचार करें.

दूतावास ने यह भी कहा था कि सभी भारतीय नागरिक अपने पासपोर्ट, पहचान पत्र और अन्य जरूरी यात्रा दस्तावेज हमेशा अपने पास रखें. किसी भी तरह की सहायता या जानकारी के लिए दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी गई थी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag