अब पर्यटक अटल टनल रोहतांग में अपने वाहन पार्क कर प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकेंगे और उन्हें खाने-पीने की सुविधा भी मिलेगी

वर्ष 2021 में सुरंग से गुजरने वाले वाहनों की संख्या 7 लाख 99 हजार 941 थी, जबकि वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 12 लाख 73 हजार 699 तक पहुंच गया है, जिसका अंदाजा सुरंग को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या से लगाया जा सकता है। भी लाखों में होगी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

अटल सुरंग रोहतांग: अब पर्यटक अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी द्वार पर अपने वाहन पार्क करने के साथ-साथ खाने-पीने की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए पर्यटन विभाग की एक मेगा परियोजना को केंद्र से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। पर्यटन विभाग ने अटल टनल रोहतांग आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल और खाने-पीने के लिए कैफेटेरिया बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया था। परियोजना के अनुसार, इसका निर्माण करीब चार बीघा भूमि पर किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ पर्यटकों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कैफेटेरिया भी होगा। 

6 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की योजना

इस पर 6 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की योजना है। इसलिए अब जब इस परियोजना को केंद्र से मंजूरी मिल गई है तो परियोजना के पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है। सोलंगनाला से लेकर अटल सुरंग के दक्षिणी द्वार तक पर्यटकों के लिए भोजन और पेय की कोई सुविधा नहीं है। जबकि अटल टनल के पास वाहनों की पार्किंग की कोई उचित सुविधा नहीं है और जो पर्यटक केवल अटल टनल देखने आते हैं, वे यहां अपना वाहन पार्क करके टनल नहीं देख सकते। अब पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होने से पर्यटक अपने वाहन यहां पार्क करने के बाद आसानी से सुरंग का नजारा देख सकेंगे।

हर साल गुजरते हैं लाखों वाहन 

अगर अटल टनल को देखने और पार करने वाले पर्यटक वाहनों की बात करें तो इनकी संख्या साल भर में लाखों में होती है। 3 अक्टूबर 2020 को अटल टनल राष्ट्र को समर्पित किए जाने के बाद वर्ष 2021 में टनल से गुजरने वाले वाहनों की संख्या 7 लाख 99 हजार 941 थी, जबकि वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 12 लाख 73 हजार 699 तक पहुंच गया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि टनल को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या भी लाखों में होगी, लेकिन सोलंगनाला से लेकर अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी पोर्टल तक पर्यटकों के खाने-पीने के लिए न तो कोई होटल, ढाबा या रेस्तरां है, न ही कोई पार्किंग की जगह है। पर्याप्त सुविधा है। इस परियोजना के पूरा होने से ये सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।

अंतिम अनुमोदन प्रक्रिया शुरू होगी

वन मंडल अधिकारी कुल्लू एंजल चौहान ने बताया कि अटल टनल के दक्षिणी पोर्टल पर कैफेटेरिया और पार्किंग से संबंधित पर्यटन विभाग की परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। लगभग 4 बीघा भूमि के एफसीए को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अंतिम अनुमोदन प्रक्रिया शुरू होगी।

calender
04 February 2025, 06:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो