score Card

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में हाजीपुर सीट पर फंसा पेंच, BJP की पशुपति पारस-चिराग पासवान ने बढ़ाई टेंशन

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पशुपति पारस और चिराग पासवान ने बीजेपी की टेंशन बढ़ी दी है. दोनों नेता हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अड़ गए हैं. इसके बाद बीजेपी को समझ नहीं आ रही है कि इस सीट को किसके लिए छोड़ना है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Elections 2024 : बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पशुपति नाथ और उनके भजीते चिराग पासवान के बीच गठ गई है. दोनों इस सीच पर चुनाव लड़ने के लिए होड़ में हैं. साथ ही बीजेपी चाहती है कि दोनों में से कोई एक इस सीच पर चुनाव लड़े और बात बन जाए लेकिन चाचा पशुपति नाथ किसी भी कीमत में नहीं मान रहे हैं. ऐसे में पशुपति नाथ पारस ने सोमवार को बीजेपी आलाकमान से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि चिराग के साथ दल, दिल और परिवार कभी नहीं मिल सकते.

पशुपति पारस ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर सोमवार को बिहार बीजेपी प्रभारी और महासचिव विनोद तावड़े से सीट शेयरिंग को लेकर मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि वो हाजीपुर सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उधर, चिराग पासवान भी बीजेपी अलाकमान से हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश कर चुके हैं.

बीजेपी ने परिवार को मिलाने की कोशिश की

हाजीपुर सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पशुपतिनाथ पासर और चिराग पासवान ने विनोद तावड़े से मुलाकात कर अपनी बात रखी. यहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद तावड़े ने प्रस्ताव रखा कि चिराग पासवान और उनकी पार्टी एक बार फिर से साथ में आ जाएं. इसके जवाब में पशुपति पारस ने कहा कि चिराग पासवान एनडीए में हैं हम इसका विरोध नहीं करते, लेकिन चिराग के साथ उनका दल, दिल और परिवार कभी नहीं मिल सकता है. पारस के इस बयान से बीजेपी की टेंशन बढ़ने वाली है. वहीं, आज दिल्ली में बीजेपी अलाकमान और बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ सीट शेयरिंग को लेकर पशुपति पारस के साथ फिर मुलाकात हो सकती है.

धुआंधार प्रचार में जुटे चिराग पासवान 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार में इन दिनों धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट एजेंडे के तहत वो बिहार की जनता से मिलने जा रहे हैं. उनकी रैली में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द, गठबंधन और सीट शेयरिंग और सीटों के बारे में वो लोगों को जानकारी देंगे. बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा है कि लोग ये जानना चाहते हैं कि चिराग पासवान किसके खेमे में हैं, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे केवल बिहार के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं

जल्द आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट

बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द आ सकती है. इस लिस्ट में देखने के लिए मिल सकता है कि चिराग और पारस की उम्मीदवारी किस सीट से तय होगी? बता दें कि एलजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में छह सीटों पर ताल ठोकी थी और सभी सीटें अपनी झोली में डालने में कामयाब हो गई थी, लेकिन आज स्थिति अगल है क्योंकि एलजेपी के दो फाड़ हो गए हैं.

calender
12 March 2024, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag