score Card

महाराष्ट्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, शिवाजी की प्रतिमा तोड़ने पर हंगामा... विरोध में मस्जिद पर पथराव

महाराष्ट्र के पुणे जिले के यवत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद तनाव फैल गया. घटना के विरोध में भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने मोर्चा निकाला. अगले दिन एक मस्जिद पर पथराव हुआ, जिससे हालात बिगड़ गए. हिंदू संगठनों ने इसे जानबूझकर किया गया कृत्य बताया. गांव बंद रहा और विरोध प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तालुका में स्थित यवत रेलवे स्टेशन परिसर के नीलकंठेश्वर मंदिर में 26 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया. इस घटना से इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई. हिन्दू संगठनों और स्थानीय लोगों ने इसे भावनाओं पर चोट और समुदायों के बीच तनाव फैलाने की साजिश बताया.

भाजपा विधायक ने निकाला मोर्चा

इस घटना के विरोध में भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और यवत में एक विरोध मोर्चा निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और न्याय की मांग की.

मस्जिद पर पथराव, स्थिति हुई तनावपूर्ण
शुक्रवार को इस मामले ने और तूल पकड़ लिया जब यवत की एक मस्जिद पर पथराव की घटना हुई. इस घटना के बाद दो गुटों में झड़प हो गई, जिससे इलाके में तनाव और डर का माहौल कायम हो गया. घटनास्थल के हालात को देखते हुए पुलिस ने तुरंत बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिया.

जानबूझकर समाज में जहर फैलाया जा रहा 
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि प्रतिमा तोड़ने की घटना पूर्व नियोजित थी और इसका मकसद समाज के दो समुदायों के बीच नफरत फैलाना है. इसके साथ ही उनका इस घटना पर कहना है कि यह केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि मराठा स्वाभिमान पर हमला है, जिसने पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है.

गांव पूरी तरह बंद, जगह-जगह प्रदर्शन
घटना के विरोध में यवत गांव सहित आस-पास के गांवों में स्वतःस्फूर्त बंद रखा गया. दुकानों, बाजारों और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कर स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सज़ा देने की मांग की.

शांति बनाए रखें, जांच जारी
हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस मामले में शामिल दोषियों की पहचान कर रही है.

calender
01 August 2025, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag