score Card

Delhi NCR AQI: दिवाली के बाद दिल्ली धुएं की चादर में लिपटी, सांस लेना हुआ मुश्किल!

Delhi NCR AQI: दीवाली की रंग-बिरंगी रात के बाद दिल्ली की हवा ने ऐसा रंग बदला कि सांस लेना मुश्किल हो गया. AQI 400 के पार पहुंच चुका है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. अब हवा में उत्सव की चमक कम और धुंध की धमक ज्यादा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi NCR AQI: दिवाली की रात दिल्ली में भारी पटाखों के धमाकों के बाद राजधानी की हवा फिर से जहरीली हो गई है. मंगलवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से 500 के बीच पहुंच गया, जो बहुत खराब से 'गंभीर' श्रेणी में आता है. खासकर नरेला में AQI 551 रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे खराब स्तर है. आनंद विहार (500) और वजीरपुर (450) जैसे इलाकों में भी प्रदूषण ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. दिल्ली-एनसीआर के पड़ोसी इलाकों नोएडा और गाजियाबाद में भी स्थिति चिंताजनक है, जहां प्रदूषण 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अगले 48 घंटे के लिए दिल्लीवासियों को घर के अंदर रहने, मास्क पहनने और बाहर की गतिविधियां कम करने की सलाह दी है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है, जिससे सांस की बीमारियां, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं हो सकती हैं. प्रशासन के लिए यह गंभीर चुनौती बन गई है, और अब कड़ाई से कदम उठाना जरूरी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag