गणतंत्र दिवस रिहर्सल के चलते 4 दिन दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस के परेड रिहर्सल के लिए 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. कई बड़ी सड़कें भी प्रभावित होंगी. दिल्ली पुलिस का अनुरोध है कि जाम में फंसने से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते चुनें और थोड़ा प्लानिंग के साथ निकलें.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस नजदीक आते ही राजधानी दिल्ली में तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में 17, 19, 20 और 21 जनवरी को रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल आयोजित की जाएगी. रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और कई प्रमुख सड़कों से बचने की सलाह दी है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, कर्तव्य पथ पर होने वाली रिहर्सल के दौरान राजधानी के कई अहम चौराहों और मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. इससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन और जाम की स्थिति बन सकती है.

कहां से कहां तक होगी परेड रिहर्सल

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट तक आयोजित की जाएगी, जिसका रूट आगे सी-हेक्सागन तक विस्तारित रहेगा. रिहर्सल के चारों दिन सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेंगे.

इन प्रमुख सड़कों पर रहेगी रोक

रिहर्सल के दौरान कर्तव्य पथ पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा जनपथ, मान सिंह रोड, सी-हेक्सागन पर वाहनों की क्रॉसिंग की अनुमति नहीं होगी. विजय चौक से इंडिया गेट तक का पूरा कर्तव्य पथ आम यातायात के लिए बंद रहेगा.

 आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग

उत्तर से दक्षिण या दक्षिण से उत्तर की ओर जाने वाले यात्री सराय काले खां और आईपी फ्लाईओवर के जरिए राजघाट की ओर जाने वाले रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक अन्य विकल्प मथुरा रोड और भैरों रोड होते हुए लाजपत राय मार्ग से रिंग रोड तक जाना है.

केंद्रीय दिल्ली के लिए सुझाए गए रास्ते

यात्री अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग से होते हुए सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट और बाबा खड़क सिंह मार्ग की ओर जा सकते हैं. इसके अलावा पृथ्वी राज रोड से राजेश पायलट मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग के जरिए मथुरा रोड और रिंग रोड की ओर भी पहुंचा जा सकता है.

पूर्व-पश्चिम आवागमन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी

पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व जाने वाले वाहन भैरों रोड और मथुरा रोड के माध्यम से रिंग रोड होते हुए सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग और पृथ्वी राज रोड की ओर जा सकते हैं. इसके बाद यात्री सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग होते हुए पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, अपर रिज रोड या वंदे मातरम मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं.

कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वालों के लिए 

दक्षिण दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाले यात्री मदर टेरेसा क्रिसेंट से पार्क स्ट्रीट होते हुए मंदिर मार्ग या बाबा खड़क सिंह मार्ग का प्रयोग करें. एक अन्य विकल्प वंदे मातरम मार्ग और लिंक रोड के जरिए रिंग रोड से पंचकुइयां रोड की ओर जाना है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रूट प्लान कर लें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें ताकि रिहर्सल के दौरान किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag