PM Modi: बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, वित्त मंत्री कल बजट पेश करने वाली हैं, मुझे विश्वास है...

PM Modi: बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम था.'

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

PM Modi: बजट 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी बजट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पारंपरिक हलवा सेरेमनी भी हो चुकी है. यह बजट कई मायनों में अहम है. वजह ये है कि इसे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. आज बजट सेशन से पहले पीएम मोदी ने संबोधित किया. इस संबोधन ने पीएम मोदी ने सांसदों से अपील की है. 

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा, 'इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम था. पीएम ने कहा कि '26 जनवरी को भी हमने देखा किस प्रकार से देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य-शौर्य को अनुभव किया और आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है, तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट, एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है.'

संसद में सब ने अपना अपना काम किया- पीएम 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 'मैं आशा करता हूं कि गत 10 सालों में जिसको जो रास्ता समझ आया उस तरह से संसद में सब ने अपना अपना काम किया. जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद आत्मनिरीक्षण करें कि 10 साल में उन्होंने जो किया, अपने संसदीय क्षेत्र में भी 100 लोगों से पूछ लें किसी को याद नहीं होगा.'

कल पेश होगा बजट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब चुनाव का समय निकट होता है तब पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है, हम भी उसी परंपरा का पालन करते हुए नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट आएंगे. इस बार दिशा-निर्देशक बातें लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल हम सबके सामने बजट पेश करने वाली हैं. पीएम ने कहा कि 'मुझे विश्वास है कि देश नित्य प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है.'

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag