AQI में सुधार के बाद GRAP-3 हटाया गया, लेकिन फिर लौट सकता है प्रदूषण का खतरा

दिल्ली की हवा में लंबे समय बाद कुछ सुधार जरूर देखने को मिला है, लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं मानी जा रही. AQI में गिरावट के बाद GRAP-3 के प्रतिबंध हटाए गए हैं, हालांकि आने वाले दिनों में प्रदूषण और ठंड दोनों बढ़ने की आशंका जताई गई है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को लंबे समय बाद प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली है. शनिवार सुबह राजधानी का आसमान अपेक्षाकृत साफ नजर आया और सुबह 8 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 235 दर्ज किया गया, जो हाल के हफ्तों में बनी 'बहुत खराब' और ‘गंभीर’ श्रेणी की स्थिति से बेहतर माना जा रहा है.

हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह राहत अस्थायी हो सकती है. मौसम और प्रदूषण से जुड़े पूर्वानुमानों के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़ने के आसार हैं. इसी बीच AQI में सुधार को देखते हुए GRAP-3 के तहत लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को हटा लिया गया है.

कई इलाकों में मध्यम श्रेणी की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के नौ रिकॉर्डिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई. मंदिर मार्ग स्टेशन पर AQI 128 रिकॉर्ड हुआ, जबकि बावना में 145 और IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर 148 दर्ज किया गया.

वहीं कुछ इलाकों में स्थिति अब भी चिंताजनक रही. जहांगीरपुरी स्टेशन पर AQI 309 रहा, जबकि नेहरू नगर में 297 और सिरीफोर्ट में 289 दर्ज किया गया.

तेज हवाओं से मिला सुधार

दिल्ली का समग्र AQI शुक्रवार को 236 दर्ज किया गया था, जबकि इससे एक दिन पहले यह 380 तक पहुंच गया था. विशेषज्ञों के अनुसार, 15–20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज सतही हवाओं ने प्रदूषकों को फैलाने में मदद की, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला.

फिर बिगड़ सकती है हवा की सेहत

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के पूर्वानुमान के मुताबिक, यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. अनुमान है कि रविवार से मंगलवार के बीच वायु गुणवत्ता दोबारा ''बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंच सकती है. AQEWS बुलेटिन में कहा गया है, "अगले छह दिनों के लिए वायु गुणवत्ता के बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है," जिसका मतलब है कि दिल्ली को रविवार से लगातार कम से कम आठ दिनों तक खराब हवा का सामना करना पड़ सकता है.

GRAP-3 के प्रतिबंध हुए वापस

वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तीसरे चरण के उपायों को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि आयोग ने साफ किया है कि GRAP के पहले और दूसरे चरण के तहत लागू निवारक और नियामक उपाय जारी रहेंगे.

CAQM ने बयान में कहा, "दिल्ली का एक्यूआई, जो कल 380 दर्ज किया गया था, उसमें काफी सुधार हुआ है और आज शाम 4 बजे यह 236 दर्ज किया गया, जो गिरावट का संकेत देता है," हालांकि इसके साथ यह भी जोड़ा गया कि चरण-1 और चरण-2 के प्रतिबंध लागू रहेंगे.

कौन-कौन से प्रतिबंध हटाए गए

GRAP-3 हटने के बाद निजी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों, खनन और उससे जुड़े कार्यों को फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर लगे प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं, साथ ही तीसरे चरण के तहत लागू अन्य वाहन प्रतिबंधों में भी राहत दी गई है.

दूसरे चरण के नियम अभी भी लागू

GRAP के दूसरे चरण के तहत NCR राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने वाली अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. हालांकि इलेक्ट्रिक, CNG और BS-6 डीजल बसों को इससे छूट दी गई है. अधिकारियों ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

ठंड और कोहरे का डबल अटैक

हवा चलने से भले ही प्रदूषण में कुछ कमी आई हो, लेकिन मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर चेतावनी दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सप्ताहांत के लिए मध्यम से घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन शनिवार और रविवार को इसके 6 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा,"हम अब उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएं चलते हुए देख रहे हैं और अगले 1-2 दिनों तक हवा की गति स्थिर रहने की उम्मीद है."
उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक किसी पश्चिमी विक्षोभ की संभावना नहीं है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag