Haryana News: कपड़ा सुखाने के लिए बांधी रस्सी, बन गया गले का फंदा, हुई मौत

Rewari News: रेवाड़ी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक की गली में कपड़ा सुखाने के लिए बांधी गई रस्सी का फंदा लगने से मौत हो गई।युवक दोपहर के समय पशुओं को चारा डालने के लिए गया था। तभी भैंस अचानक से भागने लगी जिससे युवक के गले में रस्सी उलझ गई और युवक की मौत हो गई।

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • एक शख्स को भैंस बांधना पड़ गया भारी। रस्सी का फंदा गले में लगने से हुई मौत

Rewari News: रेवाड़ी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक की गली में कपड़ा सुखाने के लिए बांधी गई रस्सी का फंदा लगने से मौत हो गई।युवक दोपहर के समय पशुओं को चारा डालने के लिए गया था। तभी भैंस अचानक से भागने लगी जिससे युवक के गले में रस्सी उलझ गई और युवक की मौत हो गई।

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी के बावल उपमंडल के गांव काठूवास में मंगलवार को एक युवक की गली में कपड़ा सुखाने के लिए बांधी गई रस्सी का फंदा लगने से मौत हो गई। युवक अपनी भैंस को लेकर जा रहा था। भैंस के अचानक से भागने से रस्सी युवक के गले में उलझ गई जिससे तुरंत शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भैंस गए थे बांधने

पुलिस ने बताया है कि गांव काठूवास के रहने वाले प्रवीन की उम्र 31 साल की है।मंगलवार को परिवार के साथ मिलकर खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे।

दोपहर के समय वह पशुओं को चारा डालने के लिए घर आए थे। प्रवीन अपनी भैंस प्लॉट में बांधने के लिए लेकर जा रहे थे। रास्ते में अचानक से भैंस भागने लगी और प्रवीन बेल पकड़ कर उसे रोकने के लिए साथ-साथ दौड़ने लगे।

भैंस लगातार भागी तेज गाति से 

इसी दौरान प्लॉट में कपड़े सुखाने के लिए बांधी गई रस्सी प्रवीन के गले में उलझ गई और उसके गले में रस्सी का फंदा बन गया। भैंस काफी देर तक उस जगह पर भागती रही, प्रवीन ने कई बार कोशिश की रस्सी के फंदे से बाहर निकलने की, लेकिन भैंस लगातार तेज गाति में भागे ही जा रही थी।

जिसके कारण प्रवीन के गले का फंदा और भी कसता रहा। उसी दौरान पड़ोसियों नें मौके पर पहुंचकर प्रवीन के गले के फंदे को गले से बाहर निकाला और भैंस को पकड़ा, और तुरंत प्रवीन को अस्पताल लेकर गए, लेकिन प्रवीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रवीन के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसका शव परिवार को सौंप दिया।

calender
05 April 2023, 12:07 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो