score Card

Brijendra Singh: कौन हैं बीजेपी से इस्तीफा देने वाले बृजेंद्र सिंह? पढ़िए

Brijendra Singh: भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने "मजबूर राजनीतिक कारणों" से पार्टी से इस्तीफा देना पड़ रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Brijendra Singh: भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने फैसले के लिए राजनीतिक कारणों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि "मैंने मजबूर राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. आज ही हरियाणा के हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. ' जानिए कौन हैं बृजेंद्र सिंह?

कौन हैं बृजेंद्र सिंह?

बृजेंद्र सिंह हरियाणा के हिसार से सांसद हैं. वह लोक लेखा समिति (भारत) और रक्षा संबंधी स्थायी समिति (भारत) के सदस्य भी हैं. बृजेन्द्र सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी हैं जिन्होंने 21 सालों तक देश की सेवा करने के बाद रिटायरमेंट ले लिया. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 1998 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी. बृजेंद्र सिंह ने जेएनवाई से आधुनिक इतिहास में एमए किया. वह हरियाणा के जिंद के मूल निवासी हैं. बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. 

चुनावी शुरुआत

बृजेंद्र सिंह ने 2019 में चुनावी शुरुआत की. अपने अभियान के दौरान उन्होंने कहा था कि वह भाई-भतीजावाद की उपज नहीं हैं. वह हरियाणा आइकन छोटू राम के परपोते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि "मुझे भाई-भतीजावाद के उत्पाद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. मैं एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आता हूं जो एक शताब्दी से अधिक समय से अस्तित्व में है. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मेरे पास जाने के लिए कहीं नहीं था. मैंने अपना चार्ट बना लिया था अपना रास्ता बनाया, जिसमें मैं काफी हद तक सफल रहा.'

आप में शामिल होंने की थी खबरें

बृजेंद्र सिंह के परिवार की बात करें तो उनकी मां प्रेम लता भी हरियाणा में बीजेपी विधायक थीं. पिछले साल, बृजेंद्र सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया था. ऐसी अटकलें थीं कि 2022 में बृजेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. 

calender
10 March 2024, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag