दिल्ली-NCR में भारी बारिश और धूल भरी आंधी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली. राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में भारी बारिश के साथ धूल भरी आंधी का असर देखा गया. IMD ने अगले एक घंटे तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की.

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर भारी बारिश के साथ धूल भरी आंधी का असर देखने को मिला. गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद जैसे इलाकों में अचानक मौसम ने अपना रुख बदला और लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई. भारतीय मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया
IMD ने दोपहर 1 बजे चेतावनी दी थी कि अगले एक घंटे में ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. जबकि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
सुबह धूप, दोपहर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर ने मंगलवार की सुबह साफ और धूप वाली शुरूआत की थी. IMD ने पहले ही आंशिक रूप से बादलों भरी सुबह और दोपहर या शाम को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई थी.
IMD के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं, पूरे सप्ताह रविवार, 24 अगस्त तक बादलों से ढका रहेगा और हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना बनी रहेगी.
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार
सोमवार को यमुना नदी का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया है. अधिकारियों ने कहा कि नदी का जलस्तर 206 मीटर पार करते ही निचले इलाकों में रहने वाले परिवारों को निकाला जाएगा. सोमवार शाम तक यमुना का जलस्तर 205.63 मीटर तक पहुंच गया था. केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने अनुमान लगाया कि मंगलवार सुबह 2 बजे तक यह बढ़कर 206 मीटर के पार जा सकता है.
मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में तीन दिनों से लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी कई हिस्से जलमग्न रहे. शहर के सफाई कर्मचारियों ने नालियों को साफ करने और पानी पंप करने का काम जारी रखा.
शहरी प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया. निजी कार्यालयों को भी यदि संभव हो तो कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. सभी आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से कार्यरत हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के अनुसार, सुबह 4 बजे से 11 बजे तक शहर में औसत 150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई.


