ICAI आज जारी करेगा CA के एडमिट कार्ड! ऐसे डाउनलोड करें इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए हॉल टिकट

ICAI आज यानी 16 अप्रैल को सीए इंटर और फाइनल मई 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

ICAI CA Admit Card 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की मई 2025 सत्र की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी 16 अप्रैल को सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार आज से आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगे, डाक से नहीं भेजे जाएंगे.

ICAI CA मई 2025 परीक्षा शेड्यूल

  • सीए इंटर और फाइनल परीक्षा: 2 मई से 14 मई 2025 तक

  • सीए फाउंडेशन परीक्षा: 15 मई से 21 मई 2025 तक

  • (फाउंडेशन एडमिट कार्ड अप्रैल 30 तक जारी होने की संभावना)

ऐसे करें CA Admit Card 2025 डाउनलोड

  1. आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं

  2. होमपेज पर Admit Card लिंक पर क्लिक करें

  3. नए पेज पर अपना यूजर ID और पासवर्ड दर्ज करें

  4. डिटेल्सभरने के बाद सबमिट करें

  5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट जरूर लें

हॉल टिकट पर उपलब्ध अहम जानकारी

  • उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर

  • परीक्षा की तारीख, समय और शिफ्ट

  • परीक्षा केंद्र का पता और दिशा-निर्देश

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया

ICAI भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) पेशे का प्रमुख नियामक निकाय है. यह एक वैधानिक संस्था है, जिसकी स्थापना संसद द्वारा पारित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अधिनियम, 1949 के तहत 1 जुलाई 1949 को हुई थी. ICAI का मुख्य उद्देश्य भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे का विकास, नियमन और मानकीकरण करना है.

ICAI देश भर में सीए परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिसमें इंटरमीडिएट (Inter) और फाइनल (Final) स्तर की परीक्षाएं शामिल हैं. यह संस्था चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पेशेवर विकास और कार्यक्षेत्र में अनुशासन बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार है.

ICAI के सदस्य, जिन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कहा जाता है, विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं, जैसे कि लेखा परीक्षा, कराधान, वित्तीय प्रबंधन और सामान्य प्रबंधन. ICAI का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, और इसके वर्तमान अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा हैं.

calender
16 April 2025, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag