score Card

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की जानकारी ISI को लीक, पंजाब से गगनदीप गिरफ्तार

पंजाब में राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को लीक करने का आरोप है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तरनतारन से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर देशद्रोह और जासूसी का गंभीर आरोप है। गगनदीप सिंह नामक इस युवक पर आरोप है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को साझा की थी.

इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा ये भी हुआ है कि गगनदीप, पाकिस्तान में बैठकर खालिस्तान का एजेंडा चलाने वाले गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपी पिछले पांच साल से पाक खुफिया नेटवर्क के लिए काम कर रहा था.

गली नजर सिंह वाली से उठा ISI का जासूस

काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर मोहल्ला रोडूपुर, गली नज़र सिंह वाली, तरनतारन के निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी गगनदीप सिंह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी अत्यंत संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला के साथ साझा कर रहा था. यह गिरफ्तारी देश की सुरक्षा के खिलाफ सक्रिय विदेशी नेटवर्क के एक बड़े खुलासे के रूप में देखी जा रही है.

गोपनीय जानकारी लीक करता था गगनदीप

जांच में सामने आया है कि गगनदीप सिंह सेना की तैनाती, रणनीतिक ठिकानों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई सैन्य गतिविधियों की गुप्त जानकारी पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ साझा करता था। उसके मोबाइल फोन से ऐसे कई चैट और डेटा मिले हैं जो इस नेटवर्क की गहराई को दर्शाते हैं.

गोपाल सिंह चावला से पांच साल से था संपर्क

डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, गगनदीप का संपर्क पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला से पिछले पांच वर्षों से था। चावला ने ही उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ऑपरेटिव्स से मिलवाया था। गगनदीप को इन एजेंट्स से भारत में बैठे चैनलों के माध्यम से भुगतान भी किया गया.

मोबाइल में मिली 20 से ज्यादा ISI एजेंट्स की डिटेल

पुलिस ने गगनदीप के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है जिसमें उसने 20 से अधिक पाकिस्तानी ISI एजेंट्स के संपर्क विवरण और बातचीत के प्रमाण संजोए हुए थे. अन्य संबंधों का पता लगाने और इस जासूसी नेटवर्क के पूर्ण दायरे को स्थापित करने के लिए गहन वित्तीय और तकनीकी जांच चल रही है। पीएस सिटी, तरनतारन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, और आगे की जांच जारी है

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई थी जासूसी

गौरतलब है कि 7 मई को भारत की सशस्त्र सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकियों के नौ ठिकानों पर तड़के मिसाइल स्ट्राइक की थी. ये जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें 26 लोग शहीद हुए थे. ऐसे में गगनदीप द्वारा सेना की जानकारी लीक किया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जा रहा है.

पंजाब पुलिस की देश को सुरक्षा का संकल्प

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जो भी व्यक्ति राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

calender
03 June 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag