score Card

Karnataka: डीके शिवकुमार के आवास के बाहर समर्थकों की नारेबाजी, विधायक दल की बैठक के बाद होगा सीएम के नाम का ऐलान

कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी नई सरकार के गठन में जुट गई है। लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर मामला अभी भी फंसा हुआ है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद ही आलाकमान सीएम के नाम पर फैसला लेंगा।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • डीके शिवकुमार के घर के बाहर उनके समर्थक 'वी वॉन्ट डीके' के नारे लगा रहे है।

कर्नाटक चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नई सरकार के गठन में जुट गई है। लेकिन मुख्यमंत्री के पद को लेकर अभी भी मामला अटका हुआ है। रविवार शाम छह बजे पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। जिसमें विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। विधायक दल की बैठक के बाद कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। माना जा रहा है कि कल तक सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

डीके शिवकुमार के घर के बाहर समर्थकों की नारेबाजी 

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर पहुंच गए है। भारी संख्या में शिवकुमार के समर्थक उनके आवास के बाहर हुए है और हम डीके शिवकुमार को सीएम चाहते हैं के नारे लगा रहे हैं।

सीएम चुनने पर क्या बोले खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तीनों ऑब्जर्वर एमएलए की राय सुनकर हाईकमान को बताएंगे। इसके बाद हाईकमान उचित निर्णय लेगा। हमारे समीक्षक बैंगलुरु गए हैं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेगा। खडगे ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। जनता बेरोजगारी और महंगाई से बहुत परेशान थी।

कल हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान 

रविवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और अन्य नवनिर्वाचित विधायक पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे। वहीं कांग्रेस नासिर हुसैन ने कहा, आज सीएम का एलान नहीं होगा। सीएम के नाम का ऐलान कल तक हो सकता है। माना जा रहा है कि खड़गे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद ही सीएम के नाम को लेकर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

सीएम पद को लेकर कड़ी टक्कर 

कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही नेताओं के समर्थक अपने नेता का सीएम बनने का दावा कर रहे है। बरहाल, विधायक दल की बैठक के बाद ही सीएम पद को लेकर स्थिति साफ हो सकती है। 

कांग्रेस ने दर्ज की बंपर जीत

शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। कांग्रेस ने कर्नाटक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा को बड़े अंतर से हराया है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 135 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 66 सीटें ही मिली है। वहीं जेडीएस (जनता दल सेक्युलर) को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली है।

calender
14 May 2023, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag