MP News: रीवा जिले के देवतालाब में टूटकर गिरा बिजली का तार, चपेट में आए कई श्रद्धालु

MP News: सावन के चौथे सोमवार के बीच मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ एक दुखद हादसा हुआ है...

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

MP News: सावन के चौथे सोमवार के बीच मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ एक दुखद हादसा हुआ है. यह हादसा रीवा जिले के देवतालाब स्थित शिवमंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं पर बिजली का तार टूटकर गिरने से 20 श्रद्धालु कंरट की चपेट में आ गए, आनन फानन में घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

यह प्राचीन मंदिर देवतालाब के लौर थाना क्षेत्र का है. सावन महीने के चौथे सोमवार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. अचानक श्रद्धालुओं में करंट फैलने से भगदड़ भी मच गई. जिसमें कई औरतें और बच्चे भी घायल हो गए हैं. फिलहाल इस घटना की जानकारी प्रतिभा पाल और SP विवेक सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर वहां की जानकारी ली. 

कमलनाथ ने जताया दुख

इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख जाताया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "रीवा ज़िले के देवतालाब शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ऊपर बिजली का तार गिरने से 15 से अधिक श्रद्धालुओं के जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
 

calender
31 July 2023, 05:44 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो