Maharashtra:'शिंदे गुट को तोड़ने के प्रयास में जुटी बीजेपी', सांसद ने किया खुलासा
Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद विनायक राऊत ने कहा, शिंदे गुट को तोड़ने की शुरूआत बीजेपी ने कर दी है. शिंदे गुट के विधायकों ने हमसे संपर्क किया है. लेकिन हमने अभी तक उनके लिए दरवाजे नहीं खोले हैं.

हाइलाइट
- उद्धव ठाकरे गुट के सांसद का दावा
- शिंदे गुट को तोड़ने में जुटी बीजेपी
- आगामी चुनाव में होगी महाविकास अघाड़ी की जीत
Maharashtra Politics: पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही अस्थिरता रूकने का नाम नहीं ले रही है. पहले शिवसेना का टूटना फिर एनसीपी का दो धड़ों में बंटना महाराष्ट्र राजनीति की स्थिरता पर सवाल खड़ा करता है. एक साल पहले शिवसेना को तोड़ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने 40 विधायकों के साथ भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहें. इसके बाद कुछ दिन पहले अजित पवार ने एनसीपी (NCP) को तोड़कर 40 विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दिया है.
अजित पवार के सत्ता में आने के बाद शिंदे गुट के विधायक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर ठाकरे सांसद विनायक राऊत ने बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा कि शिंदे गुट को तोड़ने की शुरुआत बीजेपी ने कर दी है. उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि आने वाले किसी भी चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) की जीत होगी.
'एकनाथ शिंदे गुट को बर्बाद करेगी बीजेपी'
'बीजेपी उन्हें सबक सिखाएगी'


